बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद, आतंकियों की तलाश जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोगलदारा-दानवास जंगल में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बरामदगी से पता चलता है कि आतंकवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखे सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बारामुला में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने बारामुला के गोगलदारा-दानवास जंगल में एक आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद करने का दावा किया है।
आतंकी ठिकाने से बरामद हथियार व गोलाबारूद को देख यह सुरक्षाबलों ने संभावना जताई कि आतंकवादी किसी हमले की साजिश रच रहे थे। आसपास आतंकियों के छिपे हाेने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस या फिर सुरक्षाबलों को सूचित करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- एसीआर राजौरी कार्यालय का जूनियर सहायक ट्रैप: एसीबी ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गोगलडारा-दानवास के जंगल में आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर दानवास में एक तलाशी अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल मे बने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया। हालांकि वहां आतंकी नहीं थे, लेकिन वहां से सुरक्षाबलों को एक पिस्तौल, एक मैगजीन, नौ कारतूस, एक ग्रेनेड और चिकित्सा सामग्री व अन्य साजो सामान मिला है।
संबंधित सूत्रों ने बताया कि हथियार व अन्य साजो सामान को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने उक्त ठिकाने का नष्ट कर दिया ताकि दोबारा कोई उसका इस्तेमाल न कर सके।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को संदेह है कि उक्त ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकी वहीं कहीं आसपास छिपे हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने अपना तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें- सावधान! पुलिस नाके से भागने की कोशिश हो सकती है जानलेवा, जम्मू शहर में सुरक्षा जांच के लिए लगाए गए हैं नाके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।