Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: भारत-पाक सीमा से जवानों ने पकड़ा बांग्लादेशी नागरिक, सामान बरामद; जांच जारी

    Updated: Sun, 26 May 2024 01:41 PM (IST)

    भारत-पाक सीमा के नजदीक अखनूर सेक्टर के पलांवाला में भारतीय सेना एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। वो अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। संदिग्ध व्यक्ति से बांग्लादेश की करेंसी तीन सिमकार्ड बिल बांग्लादेश के शिक्षा संस्थान छात्रों के पहचान पत्र और पुरानी डायरी मिली है। पकड़े गए संदिग्ध की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है।

    Hero Image
    भारत-पाक सीमा से जवानों ने पकड़ा बांग्लादेशी नागरिक।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक अखनूर सेक्टर के पलांवाला में तैनात सेना के जवानों ने तारबंदी पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेश का रहने वाला है। उसने अपनी पहचान 35 वर्षीय तुफलजुल निवासी अलुपोट्टी नाटोर, बांग्लादेश के रूप में बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए संदिग्ध की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके चलते उसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी। सेना ने संदिग्ध व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए पलांवाला पुलिस को सौंप दिया है।

    संदिग्ध से बरामद हुआ बांग्लादेशी सामान

    बीते शनिवार शाम को अंतर राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने लोअर कोट मेरिया गांव में घूम रहे एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया कि वह कहां से आया है उससे कहां पर जाना है, जिसके चलते उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से बांग्लादेश की करेंसी का दस रुपये का नोट और एक रुपये का सिक्का, तीन सिमकार्ड, बांग्लादेश की भाषा में दुकान का बिल, बांग्लादेश के शिक्षा संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के पहचान पत्र और एक पुरानी डायरी मिली है।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: राजौरी अनंतनाग सीट पर 10 हजार कश्मीरी हिंदुओं ने किया मतदान, कारवानी ने किया केंद्रों का दौरा

    डॉक्टर करेंगे मानसिक स्थिति की जांच

    डायरी में बांग्ला भाषा में कुछ लिखा हुआ है। एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा ने बताया कि सेना द्वारा सौंपे गए संदिग्ध की डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी जिससे यह पता चल सके कि उसकी दिमागी हालत ठीक है या नहीं। वह अंतर राष्ट्रीय सीमा तक कैसे पहुंचा है इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वह हिन्दी भाषा बोलने में भी सक्षम नहीं है।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: अंडर ग्रेजुएट के पांच सेमेस्टर पास होने पर जम्मू यूनिवर्सिटी में पीजी की सीट होगी अलाट, रखी ये शर्त