Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2025 के लिए ऐसे कराएं एडवांस बुकिंग, 14 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन; पढ़ें क्या है प्रोसेस

    बाबा अमरनाथ यात्रा 2025 (Baba Amarnath Yatra 2025) के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि 14 अप्रैल से बाबा अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए अग्रिम पंजीकरण शुरू हो रहा है। आप देशभर में बैंकों की अधिकृत शाखाओं पर बाबा अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 38 दिनों तक चलने वाली यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

    By satnam singh Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 26 Mar 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से अग्रिम पंजीकरण शुरू होगी।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ धाम (Baba Amarnath Dham Yatra) की तीर्थयात्रा पर जाने की तैयारी कर लीजिये। इसके लिए अग्रिम पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।

    पंजीकरण के लिए देशभर में बैंकों की अधिकृत शाखाओं, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए विभिन्न प्रदेशों में अस्पतालों व डॉक्टरों की टीमों के बारे में जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी।

    3 जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा

    अमरनाथ (Amarnath Yatra 2025) यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो रही है। तीर्थयात्रा 38 दिन चलेगी और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी। श्री अमरनाथ जी (Baba Amarnath Dham Yatra) श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे रहा है। बोर्ड की ओर से बताया कि तीर्थयात्री 14 अप्रैल से अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हर चेकप्वाइंट पर 24 घंटे निगरानी, घोड़े-पिट्टू वालों की होगी जांच; नवरात्र से पहले वैष्णो देवी धाम पर बढ़ी सुरक्षा

    समूह में जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। अभी हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रा की बुकिंग शुरू नहीं की है। आधार शिविरों में टेंटों में आवासीय सुविधा के बारे में भी बताया जाएगा। यात्रा की तैयारियों के लिए गांदरबल व अनंतनाग जिले का प्रशासन सक्रियता से काम करने लगा है।

    अनंतनाग के पहलगाम में है अमरनाथ की पवित्र गुफा

    अमरनाथ (Baba Amarnath Dham Yatra) की पवित्र गुफा अनंतनाग जिले के पहलगाम में है। यात्रा पर जाने के दो रास्ते हैं। एक पहलगाम और दूसरा बालटाल। मुख्य सचिव ने गत दिनों बैठक कर दोनों जिलों के प्रशासन से यात्रा के प्रबंध अभी से शुरू करने के निर्देश दिए थे। दोनों मार्गों पर बर्फ हटाने व मार्गों की मरम्मत कर सुगम बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा।

    तैयारियों में जुटा श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन

    श्री अमरनाथ (Baba Amarnath Dham Yatra) जी श्राइन बोर्ड और संबंधित जिला प्रशासन, संबंधित विभाग अपनी-अपनी तरह से तैयारियां कर रहे हैं। तीर्थयात्रा के लिए श्राइन बोर्ड व संबंधित जिला प्रशासन जल्द विभिन्न सेवाओं के लिए टेंडर जल्द जारी करने वाले हैं।

    यात्रा के आधार शिविरों बालटाल व नुनवन में दुकानों के लिए टेंडर जारी होंगे। टेंट भी लगाए जाएंगे। वहीं, यात्रा के लिए लंगर संगठनों ने भी राशन की सामग्री को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: कब कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, जानिए अमरनाथ यात्रा की तारीख