Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled Refund: टिकट कंफर्म हो या वेटिंग... कैंसिल होने पर कितना मिलेगा रिफंड? जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 09:51 PM (IST)

    जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रा शुरू होने से पहले ट्रेनें रद हो गई। यात्री अब अपनी यात्रा को टाल रहे हैं या वैकल्पिक रास्तों का सहारा ले रहे हैं। अगर कंफर्म और वेटिंग टिकट है उसे कैंसिल कराते हैं तो कितना रिफंड मिलेगा?

    Hero Image
    यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टिकट कैंसिल होने पर कितना मिलेगा रिफंड?

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू रेलवे डिविजन का उद्घाटन किया। नए डिविजन को लेकर निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। साथ ही जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नॉन इंटरलिंकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पठानकोट रेलवे के अधिकारी ने कहा कि जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म व वॉशिंग लाइनों का काम चल रहा है। जिस कारण कई ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जा रहा है। जबकि, कुछ ट्रेनों को मार्च महीने तक कैंसिल किया गया है।

    यात्रा से पहले ट्रेन हो गई कैंसिल

    खास बात यह है कि जो ट्रेनें रद रहेंगी, उनमें सैकड़ों यात्रियों के टिकट कंफर्म थे। उन्होंने अपनी यात्रा की पहले से तैयारी की थी। लेकिन अब ट्रेनें कैंसिल होने से उन्हें अपनी यात्रा टालना पड़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ कई यात्री इस उम्मीद में पहले टिकट बुक करा लिए थे कि यात्रा तिथि तक टिकट कंफर्म हो जाएगा। लेकिन इससे पहले ही बड़ी आफत सामने आ गई।

    सवाल यह है कि कंफर्म और वेटिंग टिकट कैंसिल कराने पर कितना रिफंड मिलेगा? इस टिकट को खुद कैंसिल करना चाहिए या रेलवे की तरफ से अपने आप कैंसिल हो जाएगा। किसमें अधिक रिफंड मिलेगा? इन तमाम सवालों का यहां जवाब मिलेगा...

    कितना मिलेगा रिफंड

    बता दें कि ट्रेन रद हुई है तो टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता है। ऑनलाइन टिकट है तो अकाउंट में रिफंड आ जाता है, वहीं काउंटर टिकट है तो किसी रेलवे काउंटर पर जाकर पैसे कलेक्ट कर सकते हैं। जब ट्रेन अपने आप कैंसिल होती है तो इस स्थिति में एक भी रुपये नहीं काटे जाते हैं। टिकट का पूरा पैसा मिलता है।

    अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो उसका कैंसिलेशन चार्ज कटेगा। अगर स्लीपर कोच का टिकट है और वह कंफर्म है तो 120 रुपये कटेंगे, वेटिंग की स्थिति में 60 रुपये कटेंगे।

    रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जिन यात्रियों की ट्रेनों में रिजर्वेशन हुई पड़ी है, उन्हें बिना किसी कट के पूरे पैसे रिफंड किए गए हैं। यात्रियों का एक भी पैसा नहीं काटा गया है।

    इन ट्रेनों का बदला रूट

    बता दें कि वंदे भारत सहित देश के विभिन्न राज्यों से जम्मूतवी, उधमपुर व कटड़ा जाने वाली ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल रहेंगी। वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट, बेरावल से जम्मूतवी को जाने वाली सोमनाथ एकसप्रेस को पठानकोट सिटी, बाडमेर से जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को विजयपुर और टाटानगर से जम्मूतवी को जाने वाली मूरी एक्सप्रेस को अमृतसर से चलाया जा रहा है।

    28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी वंदे भारत एक्सप्रेस।

    22439 दिल्ली से पठानकोट के रास्ते कटड़ा जाने वाली 28 फरवरी तक कैंसिल।

    22440 कटड़ा से पठानकोट के रास्ते दिल्ली जाने वाली वंदे भारत 28 फरवरी तक कैंसिल।

    12469 कानपुर-जम्मूतवी इन तारीखों को रहेगी कैंसिल

    20 नवंबर, 22 , 27, 29, 4 दिसंबर, 6 , 11, 13, 18, 20, 25, 27, 1 जनवरी, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29 व 31 जनवरी को कैंसिल रहेगी।

    12470 जम्मूतवी-कानपुर

    19 नवंबर, 21, 26, 28, 3 दिसंबर, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31, 2 जनवरी 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 व 30 जनवरी को कैंसिल रहेगी।

    12491 मोरध्वज बरौनी से जम्मूतवी

    17 नवंबर, 24, 1 दिसंबर, 8 दिसंबर, 15, 22, 29, 5 जनवरी, 12 , 19, 26 व 2 फरवरी को नहीं आएगी।

    12492 जम्मूतवी से बरौनी

    15 नवंबर, 22, 29, 6 दिसंबर, 13, 20, 20, 27, 3 जनवरी, 10 , 17, 24 व 31 जनवरी को नहीं जाएग।

    14605 योगनगर ऋषिकेश से जम्मूतवी

    18 नवंबर, 25, 2 दिसंबर, 9, 16, 23, 30, 6 जनवरी, 13, 20 व 27 को कैंसिल रहेगी।

    14606 जम्मूतवी से योगनगरी ऋषिकेश

    17 नवंबर, 24, 1 दिसंबर, 8 , 15, 22, 29, 5 जनवरी, 12, 19 व 26 को नहीं जाएगी।

    12265 दुरंतो दिल्ली-जम्मूतवी

    15 नवंबर, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 1 दिसंबर, 3, 6, 8, 10, 13, 15,,17, 20, 22, 24, 27, 29, 31, 3 जनवरी, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 को नहीं आएगी।

    1226 जम्मूतवी दिल्ली दुरंतो

    16, 18, 20, 23, 25, 27, 30, 2 दिसंबर, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30, 1 जनवरी, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 व 1 फरवरी को नहीं जाएगी।

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, टिकट कंफर्म है तो कितना मिलेगा रिफंड? जानिए