Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: नहीं थम रही पाक की नापाक हरकत, पुंछ में LoC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन; जवानों ने की फायरिंग

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 09 Jul 2024 10:04 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया। जवानों ने उसे गिराने के लिए फायरिंग की। सोमवार को कठुआ में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान बलिदान हो गए थे। उसके बाद से ही सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।

    Hero Image
    पुंछ में LoC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए सेना के जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन सोमवार देर रात भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद पाकिस्तान लौट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियंत्रण रेखा की रखवाली कर रहे भारतीय जवानों ने रात करीब 9.15 बजे 1,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत देखी। उसे गिराने के लिए अगले 10 मिनट में पांच राउंड फायरिंग की, लेकिन वह वापस लौटने में कामयाब रहा।

    आधे घंटे बाद फिर देखा गया एक ड्रोन

    सेना के अधिकारियों ने बताया कि आधे घंटे से अधिक समय के बाद, एक पाकिस्तानी ड्रोन को फिर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया और उस पर दो और राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद वह दूसरी तरफ लौट गया।

    सेना के जवानों ने सुबह होते ही अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जाएं।

    यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकी हमले में पांच जवान बलिदान

    ड्रोन की सूचना देने पर 3 लाख रुपये का इनाम

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए उड़ाए गए ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है, जिससे सामग्री बरामद हो सके।

    यह भी पढ़ें- कठुआ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, जेसीओ समेत पांच बलिदान; जैश के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner