Srinagar News: पुलिस ने आतंकियों की टारगेट किलिंग को किया नाकाम, दो गिरफ्तार; पिस्तौल और ग्रेनेड सहित सामान बरामद
श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने आतंकियों की टारगेट किलिंग को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आतंकियों के पास से पिस्तौल मैगजीन 24 कारतूस सहित ग्रेनेड बरामद किया है। बता दें कि घाटी में बीते एक सप्ताह के दौरान टारगेट किलिंग की तीन घटनाएं हुई हैं। पुलिस दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने वीरवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी में टारगेट किलिंग के एक षडयंत्र को विफल बनाते हुए द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। दोनों आतंकियों से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि घाटी में बीते एक सप्ताह के दौरान टारगेट किलिंग की तीन घटनाएं हुई हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी और उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक समेत दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। पुलिस इंस्पेक्टर पर श्रीनगर के ईदगाह मैदान में ही आतंकियों ने हमला किया था।
संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत वादी के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है। श्रीनगर में आने जाने के विभिन्न रास्तों की भी लगातार निगरानी की जा रही है। मुखबिरों को पूरी तरह सक्रिय किया गया है।
सेना ने टारगेट किलिंग के षड्यंत्र को किया नाकाम
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात गए श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली कि टारगेट किलिंग के एक षडयंत्र को पूरा करने के लिए उत्तरी कश्मीर से दो आतंकी आए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने कुछ खास जगहों को चिह्नित किया और वहां तलाशी अभियान चलाया। बुधवार को आधी रात के बाद यह अभियान शुरु किया गया औार आज तड़के शाल्टेंग बंड पर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को पकड़ लिया। यह दोनों एक मोटरसाइकिल(जेके15बी/6856) पर सवार हो वहां से गुजर रहे थे।
ये भी पढ़ें: Srinagar: रियाज के ओवरग्राउंड वर्कर अहमद के मकान को पुलिस ने किया अटैच, मुजाहिद्दीन के आतंकी लेते थे शरण
आतंकियों से पिस्तौल, दो मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद
मुंह अंधेरे एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों को शाल्टेंग बंड पर देख सुरक्षाबलों को कुछ संदेह हुआ। सुरक्षाबलों ने जैसे ही देोनों को रुकने का संकेत किया, उन्होंने अपने मोटरसाइकिल की गति तेज कर वहां से भागने का प्रयास किया,लेकिन नाकाम रहे और पकड़े गए। इनकी पहचान यावर रशीद डार और बासित नबी बट के रूप में हुई है। यह दोनों ही उत्तरी कश्मीर में जिला बांडीपोर के सदरकूट बाला हाजिन के इनके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 28 कारतूस और एक ग्रेनेड बरामद किया।
दोनों आतंकियों से हो रही पूछताछ
पूछताछ में इन दोनों ने टीआरएफ के साथ अपने संबंधो को स्वीकारते हुए बताया कि उन्हें उनके हैंडलर ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में टारगेट किलिंग और सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले का जिम्मा सौंपा था। संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। इनके पास से बांडीपोर-मालूरा- एचएमटी-श्रीनगर में सक्रिय आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।