Srinagar: रियाज के ओवरग्राउंड वर्कर अहमद के मकान को पुलिस ने किया अटैच, मुजाहिद्दीन के आतंकी लेते थे शरण
हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे जा चुके ऑप्रेशल कमांडर रियाज नाइकू के खास ओवरग्राउंड वर्कर आजाद अहमद तेली के मकान को भी पुलिस ने बुधवार को अटैच किया। रियाज नाइकू को उसके एक अन्य साथी आदिल अहमद बट संग पुलिस ने मई 2020 में बेगीपोरा पुलवामा में हुई एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया था।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। (Jammu Kashmir News) हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे जा चुके ऑप्रेशल कमांडर रियाज नाइकू के खास ओवरग्राउंड वर्कर आजाद अहमद तेली के मकान को भी पुलिस ने बुधवार को अटैच कर दिया। यह मकान बेगीपोरा ,पुलवामा में रियाज नाइकू के पैतृक मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
रियाज नाइकू को उसके एक अन्य साथी आदिल अहमद बट संग पुलिस ने मई 2020 में बेगीपोरा, पुलवामा में हुई एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया था। रियाज का कोड जुबैर उल इस्लाम और मास्टर था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रियाज नाइकू अक्सर आजाद अहमद तेली के मकान में शरण लेता था। उसने उसके मकान के ऊपरी हिस्से में छत की टीन के नीचे छोटा सा कक्ष बना रखा था जो आसानी से किसी की नजर में नहीं आता था। जिस दिन वह मारा गया था।
यह भी पढ़ें: Srinagar News: बलिदानी DSP के हत्यारे आतंकियों का मकान पुलिस ने किया अटैच, जब्त करने की प्रक्रिया शुरू
आजाद तेली को पहली जून 2020 को किया था गिरफ्तार
उस दिन वह आजाद तेली के मकान में ही था। आजाद तेली को पहली जून 2020 को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ सभी आवश्यक सबूत मौजूद है। जो साबित करते हैं कि वह हिजबुल मुजाहिद्दीन (i Hizbul Mujahideen terrorists) के आतंकियों की स्वेच्छा से मदद करता था।
अदालत की अनुमति के बाद मकान अटैच
प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा स्थित विशेष अदालत में पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम की धारा 33 के तहत आजाद तेली के मकान को अटैच करने का आग्रह किया था। अदालत की अनुमति के आधार पर ही आज उसका मकान अटैच किया गया है। यह मकान सात मरला जमीन पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।