Jammu: सेना ने श्रीनगर-चौकीबल हाईवे पर आतंकी मंसूबों को किया नाकाम, IED को किया नष्ट
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के श्रीनगर- चौकीबल हाईवे पर एक आईईडी बरामद किया गया। इसे सेना ने अपनी सूझबूझ के बाद नष्ट कर दिया। जिससे एक आतंकी घटना विफल हो गई। हालांकि सेना इस आईईडी के पीछे के अराजकतत्वों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। गणतंत्र दिवस और रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जम्मू में सुरक्षाबल मुस्तैद हैं।

एजेंसी (पीटीआई), श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया। सेना की सूझबूझ के बाद उसे नष्ट कर दिया गया। ये जानकारी सेना ने दी।
बड़ी आतंकी घटना टली
उत्तरी कश्मीर जिले में श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के पास आईईडी बरामद किया गया। सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चिनार वॉरियर्स ने श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के पास एक आईईडी को बरामद करके और उसे उसी स्थान पर नष्ट करके आज एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया। भारतीय सेना कश्मीर को आतंक-मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।