Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra को सुरक्षित-आसन बना रहा BRO, सेना की इंजीनियरिंग देख दंग रह जाएंगे आप

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए रास्तों को बेहतर बना रहा है। चंदनवाड़ी और बालटाल से पवित्र गुफा तक के मार्ग को 12 फुट चौड़ा किया गया है जो पहले 3-4 फीट था। 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को बेहतर बनाने का काम सौंपा गया है और 32 किलोमीटर तक रेलिंग लगाई गई है।

    Hero Image
    पारिस्थितिकी का ध्यान रखते हुए, संगठन सावधानीपूर्वक काम कर रहा है ताकि यात्रा सुगम हो सके।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने कहा है कि कहा है कि बुनियादी ढांचे के विकास से श्री अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित व आसन बनाया जा रहा है।

    महानिदेशक ने कहा है कि सीमा सड़क संगठन श्री बाबा अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी को निभा रहा है। उन्होंने कहा है कि चंदनवाड़ी व बालटाल से पवित्र गुफा की ओर जाने वाले मार्गों को चोड़ा कर उन्हें 12 फुट कर दिया गया है। पहले ये मार्ग महज तीन से चार फीट चौड़े थे। इससे यात्रा को आसान बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महानिदेशक ने कहा कि यह सीमा सड़क संगठन के लिए गौरव की बात है कि वह देश की उत्तरी सीमाओं के सुदूर हिस्सों में धार्मिक स्थलों से जुड़ी परियोजनाओं पर भी काम कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra : जानिए, क्या है अमरनाथ यात्रा में छड़ी मुबारक का महत्व, 10 जुलाई से शुरू हो रहा पूजन

    उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीमा सड़क संगठन को अमरनाथ तीर्थस्थल के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को बेहतर बनाने का काम सौंपा है। पवित्र गुफा की ओर जाने वाले रास्तों को चौड़ा करने के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरनाथ मार्ग पर 32 किलोमीटर तक रेलिंग लगाई गई है।

    पवित्र अमरनाथ गुफा के नजदीक काम करने के दौरान पहली बार पहुंचे बीआरओ के वाहन। फाइल फोटो।

    महानिदेशक ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के दौरान संगठन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील क्षेत्र की भूगर्भीय स्थितियों में कोई गड़बड़ी न हो। ऐसे में श्री बाबा अमरनाथ स्थल के धार्मिक महत्व को देखते हुए अत्यधिक सावधानी से काम करने के साथ उचित तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    उम्मीद जताई कि अमरनाथ यात्रा पूरी श्रद्धा के साथ पूरी होगी। वार्षिक अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों ने पहलगाम मार्ग पर सुरक्षा बलों और समग्र व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे आध्यात्मिक यात्रा को सुरक्षित महसूस करते हैं।

    इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से अब तक लगभग 26,000-27,000 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। इससे यह गलत धारणा दूर हो गई कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों का उत्साह कम हो जाएगा।

    केंद्रीय मंत्री ने तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को सरकार की सफलता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा था कि लोगों को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्री बाबा अमरानाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner