पाकिस्तान के नापाक मनसूबे फेल, घाटी को दहलाने की साजिश नाकाम; मारे गए आतंकी से हथियारों का जखीरा बरामद
पुंछ की मंडी के सावजियां सेक्टर के चापडियां में दो दिन पहले घुसपैठ के बड़े षड्यंत्र को नाकाम कर दिया गया। जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। उनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकी से एक एके राइफल चार एके राइफल की मैगजीन ऐके राइफल की गोलियां एक पिस्तौल दो पिस्टल की मैगजीन पिस्तौल की गोलियां एक नाइट विजन वाइर कटर मिला है।

पुंछ, जागरण संवाददाता। Terrorism in Jammu-Kashmir: पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) में आतंक (Terror) फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाबल हर बार उनके नापाक मनसूबों पानी फेर देते हैं।
इसी तरह से एक बार फिर पुंछ में आतंकी हमले (Terrorist attacks) की साजिश को फेल कर दिया गया। जवानों द्वारा मारे गए आतंकी से भारी मात्रा में हथियार (Arms recovered) भी बरामद किए हैं।
मारे गए दो आतंकी
पुंछ (Poonch) की मंडी के सावजियां सेक्टर के चापडियां में दो दिन पहले घुसपैठ के बड़े षड्यंत्र को नाकाम करने के बाद सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्र में तलाशी अभियान छेड़ रखा है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
गत बुधवार देर शाम जंगल से हथियारों के साथ मिले एक आतंकी के शव को वीरवार पोस्टमार्टम के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ लाया गया। डॉक्टरों की टीम ने पुलिस अधिकारियों की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया।
यह भी पढ़ें- Ladakh Hill Council Polls की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द, नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का आदेश
मारे गए आतंकी से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
मारे गए आतंकी से एक एके राइफल ,चार एके राइफल की मैगजीन, ऐके राइफल की गोलियां, एक पिस्तौल, दो पिस्टल की मैगजीन, पिस्तौल की गोलियां, एक नाइट विजन, वाइर कटर, दवाइयां, खाने पीने का सामान बरामद किया गया।
वीरवार दोपहर को भी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में आए अन्य घुसपैठिये और दूसरे आतंकी के शव की खोज में सेना और पुंछ पुलिस की विशेष अभियान दल (एसओजी) ने जंगली क्षेत्र के साथ नियंत्रण रेखा के साथ लगते जंगली क्षेत्र में बनी प्रकृतिक गुफाओं को खंगाल, लेकिन सुरक्षा बलों के हाथ किसी प्रकार की कामयाबी हाथ नहीं लगी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।