जम्मू में दिखे सेना की वर्दी में 3 संदिग्ध, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान; हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के घरोटा के कालाकाम इलाके में सेना की वर्दी में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र को खंगाला गया लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षाबल तैनात हैं। जम्मू कश्मीर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के घरोटा के कालाकाम इलाके में सेना की वर्दी में तीन संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस ने वहां तलाशी अभियान चलाया।
करीब तीन घंटे तक उक्त क्षेत्र को खंगाला गया, लेकिन वहां सुरक्षाबलों को कोई संदिग्ध नहीं दिया। तलाशी अभियान को हालांकि, बंद कर दिया गया, लेकिन एहतियात के तौर पर वहां सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
वीरवार सुबह भोर फूटने से पहले कालाकाम में रहने वाले एक युवक विजय कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचित किया कि उन्होंने अपने घर के नजदीक सेना की वर्दी में तीन लोगों को देखा है।
यह भी पढ़ें- पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए निर्दोंषों के परिजनों को तत्काल राहत; प्रशासन ने दी 6-6 लाख की मदद राशि
तीनों संदिग्ध अवस्था में वहां घूम रहे थे। इस सूचना के तुरंत बाद, पुलिस स्टेशन घरोटा के प्रभारी सुनील शर्मा एक पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इलाके में बढ़ाई गई पुलिस की मौजूदगी
इसी बीच जम्मू पुलिस का आतंक विरोधी दस्ता स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ के जवानों के साथ वहां पहुंच गया। करीब तीन घंटे तक पूरे इलाके को खंगाला गया, लेकिन वहां कोई संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया।
हालांकि, तलाशी के बाद पुलिस पार्टी ने स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया कि यदि भविष्य में कोई और संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
एसएचओ घरोटा सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पहले से ही इलाके में गश्त को बढ़ाया हुआ है। संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस की मौजूदगी को इलाके में बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- India-Pakistan Conflict: अस्पताल की आड़ में आतंक का केंद्र चला रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना ने किया तबाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।