Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं की सेफ्टी को लेकर सुरक्षाबलों ने तैयार किया प्‍लान, ये रेस्‍क्‍यू टीमें मुसीबत में बनेंगी देवदूत

    Amarnath Yatra 2024 अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार सुरक्षा को देखते हुए बदलाव किए गए हैं। श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए इस बार स्‍पेशल टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें भक्‍तों को मुसीबत से बचाएंगी। साथ ही अगर कोई आपदा आती है तो ये विशेष टीमें देवदूत बनकर आपकी मदद करेंगी। इन टीमों को स्‍पेशल ट्रेनिंग दी गई है।

    By satnam singh Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:35 PM (IST)
    Hero Image
    Amarnath Yatra 2024: श्रद्धालुओं की सेफ्टी में नहीं आएगी कोई कमी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा के दोनों मार्गों पर 38 विशेष प्रशिक्षित माउंटेन रेस्क्यू टीमों की तैनाती की जाएगी। श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। पिछले साल करीब साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने की प्रबंधों की समीक्षा

    कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आज सोमवार को पुलिस स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, बीएसएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की माउंटेन रेस्क्यू टीम के साथ बैठक कर यात्रा के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यों के लिए किए गए प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की।

    उन्होंने कहा कि पुलिस की 13 टीम, एसडीआरएफ की 11 टीम, एनडीआरएफ की 8, बीएसएफ की 4 और सीआरपीएफ की 2 टीमों की यात्रा के दोनों मार्गों पर संवेदनशील स्थानों पर तैनाती की जाएगी।

    फिटनेस पर दिया गया जोर

    विजय कुमार जिनके पास आर्म्ड पुलिस, सिविल डिफेंस और होमगार्ड के कमांडेंट जनरल का पदभार भी है, ने विभिन्न टीमों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की विशेष ड्यूटी पर चर्चा की। उन्होंने टीमों के पास पर्याप्त उपकरणों की उपलब्धता के मूल्यांकन, और अपग्रेड करने के लिए विशेष सिफारिशें व संसाधनों के पर्याप्त इस्तेमाल पर चर्चा की। उन्होंने टीम के सदस्यों की वर्दियों की वाटर प्रूफिंग, फिटनेस पर जोर दिया ताकि बचाव कार्य बेहतर तरीके से हों।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: विधानसभा चुनाव की चर्चा के बीच जल्द चुने जाएंगे पंच-सरपंच, इस महीने हो सकते इलेक्शन

    आपदा की स्थिति के दौरान ड्यूटी निभाएं बखूबी

    विजय कुमार ने टीमों से कहा कि वह अपने पेशेवर कौशल का इस्तेमाल करें जिस तरीके से होने प्रशिक्षण दिया गया है और आपदा की स्थिति के दौरान अपनी ड्यूटी बखूबी निभाएं। उन्होंने टीमों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि टीमों के लिए सेवा ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं है बल्कि धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सहयोग देना भी देना है।

    यह भी पढ़ें: Fire in Srinagar: श्रीनगर के बोहरी कदल में भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें देख सहमे लोग; इलाके में मचा हड़कंप

    उन्होंने प्रदेशों में हाल ही में ग्लेशियर लेक आउटब्रष्ट फ्लड की घटनाओं के प्रति भी टीमों को जागरूक किया और जलवायु परिवर्तन से होने वाली आपदाओं से निपटने में सक्षम बनने के लिए कहा। उन्होंने टीमों से कहा कि अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ निभाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं।