Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे दर्ज कराएं अपना नाम
अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस बार यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए देश भर में 540 बैंक शाखाओं में से किसी एक में जाना होगा।

पीटीआई, जम्मू। अमनराथ यात्रा 2025 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। नामित बैंक शाखाओं के जरिए श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन का भी विकल्प है।
38 दिवसीय तीर्थयात्रा 3 जुलाई को दो मार्गों से शुरू होने वाली है- पहलगाम और बालटाल। पहलगाम- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग है, जबकि बालटाल मार्ग- गांदरबल जिले से होकर जाता है। यह मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है। यह रास्ता छोटा है, लेकिन इस मार्ग की चढ़ाई खड़ी मानी जाती है।
तीन जुलाई से शुरू होकर यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। रक्षा बंधन वाले दिन यात्रा समाप्त होगी। वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने तीर्थयात्रियों के अग्रिम पंजीकरण के लिए देश भर में कुल 540 बैंक शाखाओं को नामित किया है। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जम्मू-कश्मीर जैसे बैंक शामिल हैं।
ऑनलाइन सुविधा का भी विकल्प
इसके अलावा इसकी वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा भी सोमवार से शुरू हो गई है। बोर्ड के अनुसार, 13 वर्ष से कम या 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को तीर्थयात्रा के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक, रेहारी शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह से ही इच्छुक श्रद्धालु, पुरुष और महिला दोनों, वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए जल्दी ही आ गए।
उन्होंने कहा कि यात्रा करने के इच्छुक सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। अग्रिम पंजीकरण की शुरुआत पर खुशी व्यक्त करते हुए स्थानीय निवासी अजय मेहरा ने कहा कि वे इस दिन का इंतजार कर रहे थे ताकि वे प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग वाले मंदिर में सबसे पहले जा सकें। उन्होने कहा,
यह इस साल मेरी सातवीं यात्रा है और मैं पंजीकरण के लिए यहां आकर खुश हूं। यहां आकर जो खुशी मिलती है, वह कहीं और नहीं मिल सकती।
श्रद्धालुओं द्वारा 'भम भम बोले' के नारों के बीच उन्होंने कहा कि मंदिर में आने का अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कतार में इंतजार कर रहे एक अन्य तीर्थयात्री शाम लाल डोगरा ने कहा कि यह इस साल मंदिर में उनकी 45वीं यात्रा होगी, जबकि कई महिलाओं ने कहा कि वे पहली बार मंदिर में आ रही हैं और अपनी प्रार्थना पूरी होने को लेकर उत्साहित हैं।
ऑनलाइन कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
पंजीकरण बायोमेट्रिक तरीके से ही होगा, जिसके लिए आपको स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की जरूरत होगी। इसके लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां पर हेल्थ सर्टिफिकेट के साथ आधार कार्ड, यात्रा रजिस्ट्रेशन परमिट और पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत होगी। इसके साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।