Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: अमरनाथ जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर, इस बार नहीं मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा; क्या है कारण?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:11 PM (IST)

    इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं होगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार पहलगाम और बालटाल रूट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। श्रद्धालु पैदल घोड़े या पालकी से यात्रा कर सकते हैं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। ऑनलाइन बुकिंग और अलग-अलग किराया व्यवस्था भी इस बार नहीं होगी।

    Hero Image
    बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं होगी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Amarnath Yatra 2025: बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान इस साल श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं होगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने एक अहम नोटिस के जरिए सूचित किया है कि बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम और बालटाल रूट को 1 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक जो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इसलिए यात्रा के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे इसे नोट कर लें। जो श्री बाबा अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं उन्हें यह सलाह दी गई है कि वह इस जानकारी के नोट कर लें। श्रद्धालुओं को श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पैदल या पाेनी या पालकी की सेवा के जरिए ही यात्रा करनी होगी।

    बताते चलें कि बाबा अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरु हो रही है जो 38 दिन की होगी और रक्षा बंधन वाले दिन 9 अगस्त को संपन्न होगी। पहलगाम व बालटाल रूट से हेलीकॉप्टर सेवा हर साल से चलती आ रही थी। दोनों तरफ के रूट के लिए आनलाइन बुकिंग होती थी और अलग अलग किराया निर्धारित होता था। नो फ्लाइंग जोन घोषित होने से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं करवाने का फैसला किया गया है।