Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के भक्तों को मिलेंगी खास सुविधाएं, गर्मी से बचने के लिए AC और लंगर की भी व्यवस्था
जम्मू पर्यटन विभाग ने 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा 2025 (Amarnath Yatra 2025) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। यात्री निवास में सुविधाएं बढ़ाने और सजावट का काम जारी है। यात्रियों के लिए लंगर और आरटीसी काउंटर भी उपलब्ध होंगे।

जागरण संवाददाता, जम्मू। तीन जुलाई से आरंभ होकर नौ अगस्त 2025 तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर पर्यटन विभाग जम्मू ने तैयारियां आरंभ कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी वार्षिक यात्रा के लिए जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मुख्य व्यवस्था भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में की जा रही है।
श्रद्धालुओं के स्वागत में जुटा पर्यटन विभाग
पर्यटन विभाग जम्मू ने यात्री निवास में श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने व उनके स्वागत में यात्री निवास को सजाने-संवारने का काम शुरू कर दिया है और यात्री निवास की मरम्मत, रंग-रोगन व यहां कैंटीन खोलने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। ये टेंडर मई महीने के पहले सप्ताह में सफल ठेकेदारों को अलाट हो जाएंगे और साथ ही ठेकेदार काम शुरू कर देंगे।
यात्रियों के लिए हो रहा ये इंतजाम
ऐसी पूरी संभावना है कि जून मध्य तक यात्री निवास को श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। यात्री निवास में पिछले साल आवास क्षमता को भी दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार किया गया था।
यहां पिछले साल एक नए हाल का निर्माण करने के साथ एक शेड का निर्माण भी किया गया ताकि यात्री रूकने की स्थिति में क्षमता से अधिक श्रद्धालु आने पर उन्हें वहां ठहराया जा सके।
सभी हाल में होंगे एसी
जम्मू में गर्मी के तेवर देखते हुए भगवती नगर स्थित यात्री निवास में सभी हाल एसी किए गए हैं ताकि विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी न झेलनी पड़े।
रात गुजारने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 50 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। अगर श्रद्धालु गद्दा या सिरहाना चाहते होंगे, तो उसके लिए उन्हें अलग से भुगतान करना होगा। इस रेट लिस्ट को हालांकि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
लंगर की होगी व्यवस्था
यात्री निवास में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीतर ही लंगर व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन इसके लिए यात्री निवास के भीतर एक लंगर लगाने की अनुमति देगा। इसके अलावा यात्री निवास के बाहर भी श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था की जाएगी है जिसके लिए विभिन्न संस्थाओं की ओर प्रशासन के पास आवेदन किया जाएगा।
यात्री निवास में होगा आरटीसी काउंटर
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री निवास के भीतर ही रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का टिकट काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। यहां से यात्री बसों की बुकिंग करवा पाएंगे। अगर श्रद्धालुओं को छोटी गाड़ी से जाना होगा तो उसकी बुकिंग की व्यवस्था भी यात्री निवास के भीतर ही होगी।
यात्रा के लिए बुकिंग करवाने के अलावा श्रद्धालु जम्मू दर्शन बस सेवा के लिए भी इस काउंटर से बुकिंग करवा पाएंगे। अगर उन्हें जम्मू के आसपास के इलाकों की सैर करनी होगी तो यात्री निवास के भीतर जेकेटीडीसी के काउंटर से उसकी बुकिंग होगी।
यहां भी ठहर सकेंगे श्रद्धालु
अगर खराब मौसम या किसी अन्य कारणों के चलते यात्रा बीच में रूकती है और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो जम्मू में उन्हें ठहराने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग कुछ सामाजिक संस्थाओं से मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था भी करेगा।
जरूरत पड़ने पर शहर में परेड के गीता भवन, गुरुद्वारा सुंदर सिंह मार्ग स्थित अग्रवाल सभा, शालामार स्थित महाजन सभा, परेड स्थित ब्राह्मणा सभा और बीसी रोड स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा भी कुछ अन्य सभाओं व मंदिरों में श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था होगी। कुल मिलाकर प्रशासन की ओर से करीब दो दर्जन स्थानों पर श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये सुविधा; यात्रा होगी आसान
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा? यहां जानिए इसका धार्मिक महत्व
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।