Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: अमरनाथ धाम तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू, दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:45 PM (IST)

    बाबा अमरनाथ धाम की तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालु 29 जून से बाबा के दर्शन कर पाएंगे। पवित्र गुफा के चारों ओर बर्फ जमी हुई है। वहीं ये यात्रा 19 अगस्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरनाथ धाम तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू, दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ धाम की तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान हो गए हैं। पवित्र गुफा के चारों ओर बर्फ जमी है। आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से चांदी की तरह चमक रही हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान अमरेश्वर के दर्शन कर सुखद अहसास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जून से शुरू होगी यात्रा

    बाबा बर्फानी को ही बाबा अमरनाथ और भगवान अमरेश्वर नाम से पुकारा जाता है। इस वर्ष तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। तीर्थयात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पवित्र गुफा से आरती का लाइव प्रसारण होगा। इस बार दोनों मार्गों पर करीब 125 लंगर लगेंगे।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: मुख्य चुनाव अधिकारी पोले ने चुनाव के दिन संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर जताई उम्मीद, बोले- मतदान को बाधित करने...

    सुविधाओं के दाम भी होंगे तय

    यात्रा मार्ग पर मिलने वाली सुविधाओं के दाम जल्द तय हो जाएंगे। पवित्र गुफा के पास के क्षेत्र में तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर वर्तमान में बर्फ जमी हुई है। प्रशासन बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चला रहा है। जून के पहले सप्ताह से यात्रा मार्गों को साफ करने के काम में और अधिक तेजी लाई जाएगी। तीर्थयात्रा के लिए वर्तमान में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी जारी है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद; मामला दर्ज