Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने आनी थी बरात, शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार; बेटे के बलिदान की खबर सुनते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 02:38 PM (IST)

    Aknoor IED Blast जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर हुए आइईडी विस्फोट में बलिदान हुए जवान मुकेश सिंह मन्हास का परिवार सांबा जिले के बरी कमीला गांव में रहता है। उनका विवाह 18 अप्रैल को तय हुआ था लेकिन उनके बलिदान की खबर ने पूरे परिवार को दुखी कर दिया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: बलिदानी मुकेश सिंह मन्हास का फाइल फोटो। सौ: स्वजन

    संवाद सहयोगी, सांबा। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पर आइईडी विस्फोट में बलिदान जवान मुकेश सिंह मन्हास सांबा जिले के बरी कमीला गांव के रहने थे। उनका विवाह 18 अप्रैल को आरएसपुरा के गांव सतराइयां कैंप में तय हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में शादी की तैयारी भी चल रही थी कि मुकेश के बलिदान की बज्रपात सरीखी सूचना मिलते पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। गांव वालों को इस दुखद खबर का पता चला तो लोगों का मुकेश के घर सांत्वना देने के लिए तांता लग गया।

    मुकेश के पिता सिकेतर सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस से सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बलिदानी का छोटा भाई सुरेश सिंह सेना की आर्टिलरी यूनिट में सेवा दे रहा है।

    बलिदानी की माता और दो बहने भी हैं। बहनों का विवाह हो गया है। पूर्व सरपंच मुख्त्यार सिंह ने बताया कि मुकेश तेज-तर्रार और मिलनसार लड़का था। छुट्टी आने पर हर किसी से अच्छे से मिलता था।

    गांव के अन्य युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित भी करता था। मुकेश का अंतिम संस्कार देविका नदी के किनारे बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।

    एलजी मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि

    उधर, जम्मू आईईडी विस्फोट में बलिदानी दो सैनिकों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी। मनोज सिन्हा और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा ने मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में मारे गए एक कैप्टन सहित दो सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

    उपराज्यपाल सिन्हा ने एक संदेश में कहा, मैं हमारे सेना के बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपनी जान दे दी। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

    आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को फटकार

    मनोज सिन्हा ने कहा कि पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। इसके अलावा, शर्मा, जो जम्मू और कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, ने भी हमले की निंदा की और आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के निरंतर समर्थन की कड़ी आलोचना की।

    उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों को आईईडी विस्फोटों के माध्यम से निशाना बनाने की कायरतापूर्ण कार्रवाई क्षेत्र में शांति को अस्थिर करने के पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण इरादे का एक और सबूत है। इस तरह के सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई का समय आ गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान बलिदान