जम्मू में दोहरे बम धमाके के एक दिन बाद विमान के आकार का PIA लिखा गुब्बारा बरामद, जांच में एनआईए भी जुटी
जम्मू शहर के नरवाल ट्रांसपोर्ट यार्ड सात में शनिवार को हुए दोहरे बम धमाके के एक दिन के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू के खौर इलाके से विमान के आकार का एक गुब्बारा बरामद किया। बरामद किए गए गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ है। फोटो- एएनआई।

जम्मू, एएनआई। जम्मू शहर के नरवाल ट्रांसपोर्ट यार्ड सात में शनिवार को हुए दोहरे बम धमाके के एक दिन के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू के खौर इलाके से विमान के आकार का एक गुब्बारा बरामद किया। बरामद किए गए गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके से पुलिस ने इसी तरह के दो गुब्बारे बरामद किए थे।
विस्फोट में करीब नौ लोग हुए थे घायल
मालूम हो कि नरवाल के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दोहरे विस्फोट में करीब नौ लोग घायल हो गए हैं। घटना स्थल पर पहले आर्मी की डॉग यूनिट ने बम स्क्वाड और फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम से साथ जांच की। अब इस मामले में जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम घटना स्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मिस्त्री मोहम्मद अशरफ के पास मरम्मत के लिए लाई गई बोलेरो गाड़ी के नीचे आतंकियों ने टाइमर लगा चुंबक बम लगा दिया था। धमाके के बाद कार के नीचे गड्ढा हो गया था। उस गड्ढे में आरडीएक्स के अवशेष मिले हैं।
घटनास्थल से मिला टूटा मोबाइल
एफएसएल और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल के नजदीक एक टूटा मोबाइल फोन मिला है। मोबाइल को सुरक्षा एजेंसियां इस मामले से जोड़ कर देख रही हैं। एजेंसियां पता लगा रही हैं कि यह फोन किसका है और अंतिम बार कब और किससे बात हुई थी। आशंका यह भी है कि मोबाइल का इस्तेमाल धमाका करने के लिए रिमोट कंट्रोल के तौर पर प्रयोग किया गया हो। वहीं, नरवाल में जिस कार में दूसरा बम धमाका हुआ उसे जांच के लिए एफएसएल में भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस कार में किस विस्फोटक से धमाका किया गया है।
उपराज्यपाल ने की विस्फोटों की कड़ी निंदा
मालूम हो कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी नरवाल क्षेत्र में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उपराज्यपाल को विस्फोट और जांच की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने घटना में घायल लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।