Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Terror Attack in Doda: जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीसरा आतंकी हमला, डोडा में चेक पोस्ट पर गोलीबारी; 6 जवान घायल

    जम्मू-कश्मीर के रियासी और कठुआ में हुए आतंकी हमले के बाद अब डोडा जिले में भी आतंकियों ने गोलीबारी की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 12 Jun 2024 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के छत्तरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है। इस हमले में 6 जवान घायल हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमावर्ती इलाकों में हाईअलर्ट का निर्देश

    रविवार को रियासी की पौनी तहसील के चंडी मोड़ इलाके में आतंकी हमले के तीसरे दिन मंगलवार को कठुआ जिले की हीरानगर तहसील के सैडा सोहाल गांव में आतंकी हमले के बाद जम्मू संभाग के सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं। विभिन्न शहरों में सुरक्षा को पहले से कई गुना बढ़ा दिया है।

    जम्मू शहर में भी देर शाम हर नाके पर अतिरिक्त जवान तैनात नजर आए। इसके साथ ही जम्मू, सांबा और कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पहले से ज्यादा अलर्ट हो गए हैं। इसी तरह सीमा से सटे इलाकों में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

    कठुआ में हुए हमले में एक आतंकी ढेर

    यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बल मंगलवार शाम को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले और एक नागरिक को घायल करने वाले छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है।

    यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: रियासी के बाद अब कठुआ में आतंकी हमला, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी; एक दहशतगर्द ढेर

    रियासी में भी आतंकियों ने किया था हमला

    जम्मू क्षेत्र में यह हमला दो दिन पहले आतंकवादियों द्वारा रियासी जिले के शिव खोड़ी मंदिर से कटड़ा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने के बाद हुआ है। जिससे बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- Reasi Terror Attack: जम्मू पुलिस ने जारी किया रियासी के आतंकी का स्केच, 20 लाख का इनाम घोषित