Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू: JKSSB की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, अंतिम तारीख से पहले कर लें डाउनलोड

    By satnam singh Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 10:06 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। इसके लिए आखिरी तारीख भी तय कर दी गई है। अगर आप इस परीक्षा के उम्मीदवार हैं तो आखिरी तारीख से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। अगर उम्मीदवारों को इस संबंध में कोई परेशानी पेश आती है तो वे जम्मू या श्रीनगर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    JKSSB की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से 6 जनवरी को आयोजित होने वाली असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर नारकोटिक्स और असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर केमिस्ट्री और टेक्सियोलॉजी पदों की लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार 1 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी 2024 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 जनवरी से 8 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते एडमिट कार्ड

    बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर डीएनए, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर बायोलॉजी एंड सेरोलॉजी की 7 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार 2 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह से असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर फिजिक्स असिस्टेंट, साइंटिफिक ऑफिसर बैलिस्टिक की 8 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार 3 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    गलत उत्तर के काटे जाएंगे एक चौथाई अंक

    वहीं, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर डॉक्यूमेंट और असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर साइबर फॉरेंसिक की 9 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार 4 जनवरी से लेकर 9 जनवरी के बीच अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर उम्मीदवारों को इस संबंध में कोई परेशानी पेश आती है तो वे जम्मू या श्रीनगर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

    ये भी पढ़ें: Rajouri News: राजौरी-पुंछ में सात दिन बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा हुई बहाल, आतंकियों की तलाश अभी भी जारी