Jammu Kashmir में नशा तस्करों पर प्रशासन हुआ सख्त, कश्मीर में हुई गिरफ्तारी, जम्मू में तोड़ा मकान
जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। कुपवाड़ा में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ। वहीं जम्मू के राजीव नगर में एक कुख्यात महिला नशा तस्कर के अवैध कब्जे वाले घर को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लिए प्रदेश में फैल रहा नश चिंता का विषय बन गया है। नशा तस्करी के फैलते जाल को नष्ट करने के लिए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। नशे का कारोबार करने वालों को जहां ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा हैं, वहीं युवाओं के जीवन को दाव पर रख एशोराम की जिंदगी जिने वाले इन नशा तस्करों की संपत्ति या तो जब्त या फिर नष्ट की जा रही हैं।
बुधवार को उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के चोगुल पुलिस चौकी के अंतर्गत वटयेन में नियमित नाका जांच के दौरान पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुलाम मोहम्मद राठेर पुत्र असदुल्लाह राठेर निवासी रेशीगुंड दर्दसन कुपवाड़ा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ (पोस्त का भूसा/पोस्त के गुच्छे) बरामद हुए।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत का पता लगाने और अवैध व्यापार में शामिल व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
इससे पूर्व जिला प्रशासन, जेडीए और पुलिस विभाग ने राजीव नगर, नरवाल क्षेत्र में टीम ने मुख्य तौर पर कुख्यात महिला नशा तस्कर रीना पत्नी बाबी, निवासी राजीव नगर नरवाल के आवास को तोड़ दिया। मकान की पहली मंजील में दुकानें बनाई गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि राजीव नगर में लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। यह क्षेत्र नशा तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कुख्यात माना जाता है। रीना पर नशा तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में कई बार कार्रवाई हो चुकी है। प्रशासन को सूचना थी कि वह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रह रही है। इसी कड़ी में जेडीए ने मौके पर जाकर जेसीबी की मदद से उसका घर ध्वस्त कर दिया।
अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।
आम लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इलाके में नशा तस्करी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगेगी। क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी राहत मिलेगी। प्रशासन ने कहा कि यह अतिक्रमण-विरोधी अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में आरोपित है रीना
एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा ने बताया कि रीना देवी पर मादक पदार्थों के चार से पांच मामले दर्ज है। कई बार पुलिस उसे गिरफ्तार कर चूंकि है। स्थानीय लाेगों भी उसकी शिकायतें करते थे कि वह गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रही है। इन शिकायतों पर प्रशासन ने जांच की तो पता चला कि उसने जेडीए की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाया है। जिसे अब गिरा दिया गया है।
राजीव नगर में तीन घरों को सील कर चुकी है पुलिस
मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तीन लोगों के घरों को जम्मू पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर राजीव नगर इलाके में सील किया हुआ है और अब अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत महिला तस्कर के घर को तोड़ा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।