Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त बंकर बनाने की कार्रवाई शुरू', सुनील शर्मा बोले- केंद्र को भेजा मुआवजे बढ़ाने का प्रस्ताव

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:21 AM (IST)

    भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सीमांत क्षेत्रों में अतिरिक्त बंकर बनाएगी। भाजपा कमेटी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सरकार से मुआवजे में वृद्धि और मृतकों के परिजनों को रोजगार देने की सिफारिश की है। कमेटी ने गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल को रिपोर्ट सौंपकर सुरक्षा पर जोर दिया। भाजपा सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार ने शुरू की जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त बंकर बनाने की कार्रवाई: सुनील शर्मा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा के महासचिव सुनील शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने सीमांत वासियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सामुदायिक व निजी बंकर बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी की भारी गोलाबारी से प्रभावित हुए सीमांत क्षेत्रों का दौरा करने वाली भाजपा की उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा है कि पार्टी ने अतिरिक्त बंकर बनाने, प्रभाविजों का मुआवजे बढ़ाने के साथ मृतकों के परिजनों को रोजगार देने की पैरवी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा की कमेटी ने गृह मंत्रालय के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को अपनी रिपोर्ट सौंपने कर सीमांत वासियों की सुरक्षा व विश्वास बहाली के लिए जल्द कार्रवाई करने पर जोर दिया है। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।

    भाजपा की कमेटी ने कहा है कि प्रदेश में गोलाबारी के प्रभावितों को उनके नुकसान के लिए दिए जाने वाला मुआवजा कम है।

    सुनील शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के लिए 6 लाख व यूटी सरकार ने 10 लाख की अनुग्रह राशि बांट दी है, लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन बल के मानदंडों के अनुसार क्षतिग्रस्त घर के लिए 1.2 लाख रूपये का मुआवजा मिलता है। यह बहुत कम है। ऐसे में सरकार इस दिशा में संशोधित दिशानिर्देश जारी कर मुआवजा बढ़ाए।

    सुनील शर्मा ने उपराज्यपाल को रविवार को श्रीनगर में गोलाबारी पर भाजपा की रिपोर्ट सौंपी थी। सोमवार को सुनील शर्मा ने कहा है कि भाजपा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले सभी निवासियों की सुरक्षा, सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।

    पार्टी ने उन्हें गोलाबारी से बचाने के बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ अन्य समस्याओं के जल्द समाधान का मुद्दा केंद्र सरकार के साथ उपराज्यपाल से उठाया है। जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में विधायक डा नरिंदर सिंह, शाम लाल शर्मा, आरएस पठानिया व मीडिया प्रभारी डा प्रदीप महोत्रा भी मौजूद थे।

    भाजपा विधायकों सुनील शर्मा, डॉ. नरिंदर सिंह, शाम लाल शर्मा, डा देविंदर कुमार मन्याल व आरएस पठानिया की उच्च स्तरीय कमेटी ने कठुआ के हीरानगर, जम्मू के सुचेतगढ़, अरनिया, आरएस पुरा, छंब, प्लांवाला, अखनूर, राजौरी, नौशहरा, पुंछ, मेंढर, सुरनकोट के साथ कश्मीर के उड़ी व तंगधार समेत सभी प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है।

    कमेटी के अनुसार पाकिस्तान की कार्रवाई में पुंछ में 14, राजौरी में 2, नगरोटा व उड़ी में 1-1 नागरिक की मौत हुई है। गोलाबारी में 1,500 से 2,000 के बीच घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें पुंछ में सबसे अधिक 690 घर, उड़ी में 534 घर मुख्य हैं। सुनील शर्मा ने कहा कि सीमांतवासियों ने माना है कि बंकरों ने उन्हें बचाया है। लेकिन यह भी सच है कि सीमांत क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बंकर बनाने की जरूरत है।

    ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने वाली सेना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों के कड़े जवाब में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। दुश्मन के आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।

    इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना ने बिना सोचे-समझे जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर नागरिक क्षेत्रों पर अंधाधुंध गोले दागे। इसके बाद भारतीय सेना ने ऐतिहासिक जवाबी हमला कर 11 पाकिस्तानी एयरबेस व सैन्य प्रतिष्ठान नष्ट कर दिए। ऐसा कर पाकिस्तान को युद्ध विराम की मांग करने को मजबूर किया गया।