Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में गट्टू डोर से शख्स की दर्दनाक मौत, पत्नी संग जा रहा था रक्षाबंधन की खरीदारी करने; परिवार में पसरा मातम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:22 AM (IST)

    जम्मू में चाइनीज गट्टू डोर ने एक और जान ले ली। 35 वर्षीय साहिल कुमार शर्मा की रक्षाबंधन की खरीदारी के दौरान गट्टू डोर से गला कटने से मौत हो गई। साहिल की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। वह दो बेटियों का पिता था। प्रतिबंध के बावजूद गट्टू डोर की बिक्री जारी रहने से लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    पत्नी संग रक्षाबंधन की खरीदारी करने आ रहे युवक की गट्टू डोर से मौत।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रतिबंधित चाइनीज गट्टू डोर ने शनिवार को एक और खुशहाल परिवार को मातम में डुबो दिया। 35 वर्षीय साहिल कुमार शर्मा, जो पत्नी संग रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए स्कूटी से जम्मू शहर आ रहे थे, उनकी मुट्ठी फ्लाईओवर पर गले में गट्टू डोर लिपटने से दर्दनाक मौत हो गई। साहिल की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। वह दो और चार वर्ष की दो बेटियों का पिता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हृदयविदारक हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ। साहिल कुमार, जो दोमाना स्थित मशीन इलाके से कनाल रोड की ओर आ रहे थे, जैसे ही स्कूटी में फ्लाईओवर पर तालाब तिल्लो इलाके में पहुंचे, अचानक एक गट्टू डोर उनके गले में लिपट गई। स्कूटी कुछ आगे बढ़ी ही थी कि डोर ने गहरा कट लगा दिया और साहिल सड़क पर गिर पड़े।

    उनकी पत्नी ने तत्काल परिजनों को फोन किया। देवर मौके पर पहुंचा और उन्हें जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साहिल के शरीर से अत्यधिक खून बह चुका था और उनके कपड़े खून से लथपथ थे। उनका शव फिलहाल जीएमसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है, और पोस्टमार्टम आज यानी रविवार को होगा।

    रक्षाबंधन से पहले एक परिवार के सिर से उसका रक्षक चला गया। यह समय है जब प्रशासन केवल आदेश जारी करने की बजाय जमीनी स्तर पर सख्त कार्रवाई करे। गट्टू डोर पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए ताकि कोई और साहिल अपनी जान न गंवाए।

    मेहनती था साहिल, स्टील वेल्डिंग से चलाता था परिवार

    मशीन दोमाना के पूर्व सरपंच पवन सलाथिया ने बताया कि साहिल एक मेहनती युवक था। उसने किराये पर दुकान लेकर स्टील वेल्डिंग का काम शुरू किया था, जो अच्छी तरह चल पड़ा था। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। साहिल की मौत के बाद उसके परिवार का भविष्य अधर में लटक गया है।

    साहिल के पिता राजेंद्र शर्मा और ग्रामीणों ने मांग की है कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। उनका कहना है कि गट्टू डोर ने साहिल की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की हत्या की है।

    कई घटनाओं के बावजूद गट्टू डोर पर प्रशासन की चुप्पी

    जम्मू में एक बार फिर प्रतिबंधित चीनी गट्टू डोर (प्लास्टिक कोटेड मांझा) का खौफ देखने को मिला है। बीते कुछ दिनों में 13 जुलाई को बिश्नाह में युवक का रिंग रोड़ में गट्टू डोर से गला कट गया था, गांधीनगर, त्रिकुटा नगर और सतवारी में इस डोर की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं। गर्दन पर तेज कट लगने से कुछ की हालत गंभीर बनी रही।

    प्रतिबंध के बावजूद बिक्री जारी

    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और जम्मू जिला प्रशासन ने चीनी गट्टू डोर पर स्पष्ट प्रतिबंध लगाया है, फिर भी यह छिपकर बाजारों और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेची जा रही है। यह डोर नायलॉन और कांच के महीन कणों से बनी होती है, जो त्वचा को चीर देती है। पुलिस समय-समय पर कुछ गिरफ्तार तो करती है, लेकिन यह कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है।

    हाल ही में जम्मू पुलिस द्वारा पकड़ी गई गट्टू डोर

    • 12 जुलाई : पक्का डंगा पुलिस ने 6 गट्टू डोर के बंडल बरामद किए थे।
    • 17 जुलाई : बिश्नाह पुलिस ने 30 गट्टू डोर के बंडल बरामद किए थे।
    • 22 जुलाई : पक्का डंगा पुलिस ने 35 गट्टू डोर के बंडल बरामद किए।
    • 25 जुलाई : जानीपुर में 10 गट्टू डोर के बंडल के साथ युवक गिरफ्तार।