जम्मू में झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, शादी की बात करने पर की मारपीट; पुलिस ने शुरू की जांच
जम्मू (Jammu Crime) के जानीपुर में एक युवती ने हिमांश कोतवाल नामक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार युवक ने करीब एक वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में मारपीट भी की। जानीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की मेडिकल जांच करवाई है और जल्द ही कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Crime) में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर युवती का करीब एक वर्ष तक शारीरिक शोषण करने का मामला जानीपुर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
शादी की बात करने पर की मारपीट
युवती के मुताबिक, आरोपित हिमांश कोतवाल मूल रूप से डोडा का रहने वाला है और इन दिनों जानीपुर में रहता है। युवती ने कहा कि जब उसने युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- कभी दिल्ली तो कभी मेरठ... 11 साल तक करता रहा दुष्कर्म, युवती ने पुलिस को जाकर बता दी एक-एक बात
थाने में दर्ज शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि वह करीब एक वर्ष पूर्व आरोपित हिमांश के संपर्क में आई थी। दोनों में दोस्ती गहरी हो गई थी और वह अक्सर एक दूसरे से मिलने और फोन पर बात करने लगे थी।
पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करवाई
दोनों में करीबियां बढ़ी तो आरोपित ने उससे शादी की पेशकश कर डाली थी। युवती का विश्वास जीतने के बाद आरोपित युवती को अक्सर अपने किराए के कमरे में लेकर जाता, जहां वह उसके साथ दुष्कर्म करता। कुछ दिन पहले वह युवती को बिना बताए डोडा चला गया और उसका फोन भी नहीं उठा रहा था।
इसके बाद युवती उससे मिलने डोडा गई। आरोप है डोडा से लौटने समय आरोपित से उससे मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई थी। जानीपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवती की मेडिकल जांच करवाई है। अब उसे जल्द ही कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।