Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांड पाथर के प्रोत्साहन के लिए ठाकुर सम्मानित

    By Edited By: Updated: Sun, 16 Sep 2012 01:45 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीर की लुप्त होती पारंपरिक लोक नाट्य शैली भांड पाथर के प्रोत्साहन के लिए कश्मीर नाट्य संस्थाओं ने नटरंग समूह के निदेशक बलवंत ठाकुर को सम्मानित किया है। विभिन्न भांड संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर ने कहा कि यह बदकिस्मती की बात है कि हम अपनी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं हैं। सरकार के साथ सबका दायित्व बनता है कि हम अपनी संस्कृति के सरंक्षण के लिए जागरूक हों। पारंपरिक शैली का प्रोत्साहन जरूरी है। जागरूक समाज वही होता है जो अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहता है। हमें अपनी विरासत को आने वाली पीढि़यों के लिए संजोए रखना है। यह संयुक्त प्रयासों से ही संभव है जिस तरह से अपनी विरासत से कटते जा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं हैं कि हम अपनी जड़ों से कट जाएंगे। उन्होंने पारंपरिक लोक नाट्य शैली भांड पाथर के सरंक्षण पर बल दिया। उन्होंने मुहम्मद यासीन, मंजूर-उल-हक, शाह-ए-जहां अहमद भगत को कश्मीर के विभिन्न जिलों में मंचित 20 नाटकों की सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह शैली संरक्षित रहे इसके लिए जोरदार प्रयास किए जाने की जरूरत है। यह नाटक संगीत नाटक और नटरंग के सहयोग से मंचित किए गए। गुल मोहम्मद भगत, मंजूर अहमद भट्ट, गुलाम नबीं भगत, मोहम्मद सादिक, बिलाल अहमद मीर, सोनलल्लाह भट्ट, अब्दुल रहमान सिकंदर, अकरम भट्ट आदि भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि रंगमंच को लेकर जो प्रकाश उन्होंने किया है उसके लिए कश्मीर उनका आभारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर