Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: पोलियो की खुराक लेने में जम्मू से कश्मीर आगे, इतने फीसदी बच्चों ने पी 'दो बूंद जिंदगी की'

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 09:54 AM (IST)

    जम्मू -कश्मीर में एक तरफ तो बारिश और बर्फबारी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों में पोलियो मुक्त जम्मू कश्मीर बनाने के लिए एक अलग ही जोश देखा जा रहा है। अभी तक जम्मू संभाग में 88 फीसदी तो कश्मीर में 92 फीसदी बच्चों ने लिया। प्रदेश के टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल 1902252 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

    Hero Image
    Jammu News: पोलियो की खुराक लेने में जम्मू से कश्मीर आगे। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। दो दिनों तक हुई बर्फबारी और बारिश के बावजूद पोलियो मुक्त जम्मू कश्मीर बनाने के लिए अभिभावकों में खूब उत्साह दिखा। पहले दिन इसमें जम्मू से आगे कश्मीर रहा। कुल 19.02 लाख बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप्स पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें से पहले दिन 88 प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग में 88 प्रतिशत बच्चों ने ली पोलियो की खुराक

    इनमें से जम्मू संभाग में 88 प्रतिशत तो कश्मीर में 92 प्रतिशत बच्चों ने खुराक ली। अब अगले दो दिनों में बचे हुए बच्चों को ड्राप्स पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी। पल्स पोलियो अभियान की जम्मू में शुरुआत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह ने स्वास्थ्य निदेशक डा. राकेश मगोत्रा के साथ गांधीनगर अस्पताल में की।

    जम्मू कश्मीर में कुल 19,02,252 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य 

    उनके साथ स्टेट टीकाकरण अधिकारी डा. शाहिद भी थे। कश्मीर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव डा. सैयद आबिद शाह ने चिल्ड्रेन अस्पताल में अभियान शुरू किया। जिलों में अभियान की शुरुआत जिला आयुक्तों ने की। प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डा. शाहिद के अनुसार जम्मू कश्मीर में कुल 19,02,252 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: दो दिन से वर्षा और बर्फबारी जारी, तीन बच्चियों सहित पांच की मौत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

    सबसे अधिक 95 प्रतिशत श्रीनगर जिले में 

    पहले दिन 16,81,808 (88 प्रतिशत) बच्चों ने पोलियो रोधी ड्राप्स पिए। जम्मू संभाग में 84 प्रतिशत और कश्मीर में 92 प्रतिशत बच्चों ने ड्राप्स पिए। सबसे अधिक 95 प्रतिशत श्रीनगर जिले में और सबसे कम 70 प्रतिशत डोडा जिले में ड्राप्स पिए। अब शेष बच्चों को अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर ड्राप्स पिलाए जाएंगे।

    पोलियो अभियान में भारी बर्फबारी का कोई असर नहीं

    इस बार अभियान से पहले हुई भारी बर्फबारी का कोई असर नहीं हुआ। पहले से ही सभी केंद्रों में वैक्सीन भेजने के कारण बर्फ के बीच भी पहाड़ी क्षेत्रों में लोग बच्चे लेकर पहुंचे थे। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डा सैयद आबिद रशीद शाह ने पल्स पोलियो को बड़ी सफलता बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान की सराहना की।

    यह भी पढ़ें: Startup Policy: 'जम्मू कश्मीर में 2027 तक दो हजार स्टार्टअप किए जाएंगे स्थापित', उपराज्‍यपाल सिन्हा ने की घोषणा