Jammu Ring Road: रिंग रोड की राया मोड़ से जगती तक 58.25 km की होगी दूरी, अखनूर से कोट भलवाल तक काम खत्म
नेशनल हाइवे अथारिटी द्वारा सांबा के राया मोड़ से नगरोटा के जगती तक बनाए जा रहे फोर लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है। इस रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत राया मोड़ से नगरोट के जगती तक की दूरी 58.25 किलोमीटर होगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता : नेशनल हाइवे अथारिटी द्वारा सांबा के राया मोड़ से नगरोटा के जगती तक बनाए जा रहे फोर लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है। इस रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत राया मोड़ से नगरोट के जगती तक की दूरी 58.25 किलोमीटर होगी। विभिन्न चरणों में होने वाले इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। पहले चरण में अखनूर रोड से कोट भलवाल तक का क्षेत्र आता है। इस हिस्से पर तो वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
वहीं सांबा जिला के राया माेड़ से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट पर जारी कार्यों का जम्मू के डिवीजनल कमिश्रनर संजीव वर्मा ने गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सांबा के राया मोड़, सरोर, बिश्नाह क्षेत्रों का दौरा कर रिंग रोड प्रोजेक्ट पर जारी कार्यों के शुरूआती प्वाइंट राया मोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर काम के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियों ने उन्हें जारी कार्य के अलावा भविष्य में होने वाले काम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रिंग रोड प्रोजेक्ट पर सभी चरणों में काम तेजी से जारी है। 58.25 किलोमीटर लंबा चार लेन रिंग रोड सांबा के राया मोड से शुरू होगा और जगती में जम्मू-ऊधमपुर राजमार्ग पर खत्म होगा। अखनूर रोड से कोट भलवाल तक पहले चरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि यह काम लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि मुआवजे के सभी लंबित मामलों को निपटा लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ढांचे हटाने, पेड़ों को काटने समेत निर्माण कार्यों बारे भी चर्चा की। उनके साथ एसडीएम विजयपुर, संबंधित तहसीलदार और नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारी भी थे। इसी बीच डिवीजनल कमिश्नर ने सांबा जिले के बीरपुर क्षेत्र का भी दौरा किया तथा जेडीए द्वारा चिन्हित जमीनों को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों के साथ यहां साइंस सिटी के लिए निर्धारित की गई साइट को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को शेष जमीन की निशानदेही के काम को पूरा करने के भी निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।