Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए तैयार पूरा प्‍लान, सुरक्षाबलों की 500 कंपनियों संभालेंगी सुरक्षा का जिम्‍मा

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 09:05 PM (IST)

    Amarnath Yatra 2024 अमरनाथ यात्रा शुरू होने में काफी कम समय रह गया है। सुरक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है। केंद्रीय सुरक्षाबलों की 500 कंपनियां सुरक्षा का जिम्‍मा संभालेंगी। केंद्रीय सुरक्षा बलों में सीआरपीएफ बीएसएफ आइटीबीपी शामिल होगी। प्रत्येक कंपनी में करीब 125 जवान होते हैं। 29 जून से शुरू हो रही यात्रा 19 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी।

    Hero Image
    सुरक्षाबलों की 500 कंपनियों संभालेंगी सुरक्षा का जिम्‍मा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) को एक माह से कम समय शेष रह गया है। यात्रा सुरक्षित, शांत एवं विश्वासपूर्ण वातावरण में कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 450 से 500 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की जाएंगी। जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा पवित्र गुफा व अन्य कुछ संवेदनशील इलाकों में सेना की तैनात होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कंपनी में करीब 125 जवान

    केंद्रीय सुरक्षा बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी शामिल होगी। प्रत्येक कंपनी में करीब 125 जवान होते हैं। 29 जून से शुरू हो रही यात्रा 19 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। जानकारी के अनुसार 15 जून के आसपास सुरक्षाबलों की तैनाती होनी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: कठुआ में मतगणना के लिए प्रशासन ने किए कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर

    रक्षा मंत्रालय देंगे सुरक्षा को अंतिम रूप

    इससे पहले यात्रा की सुरक्षा की समीक्षा केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्रालय आगामी दिनों में सुरक्षा योजना को अंतिम रूप देंगे। चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में पांच चरणों के संसदीय चुनाव के लिए सुरक्षाबलों की 600 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की थी जिसमें कुछ कंपनियां पंजाब, दिल्ली, हिमाचल व हरियाणा में चुनावी ड्यूटी के लिए चली गई थी। कुछ कंपनियों को मतगणना केंद्रों के लिए तैनाती की जरूरत अनुसार रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: मतगणना के दिन श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर ट्रैफिक रूट में बदलाव, यातायात पुलिस ने दिए निर्देश