Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: कठुआ में मतगणना के लिए प्रशासन ने किए कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 07:44 PM (IST)

    उधमपुर संसदीय सीट की मतगणना से पहले कठुआ डिग्री कॉलेज में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया है। पूरे डिग्री कॉलेज परिसर और को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कॉलेज का आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल दिया गया है इसके अलावा मुख्य गेट से लेकर आसपास तक कांटे की तार लगा दी गई है।

    Hero Image
    मतगणना के लिए जिला पुलिस ने किए कड़े इंतजाम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कठुआ। सात चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। वहीं मतगणना केद्रों में भी शांतिपूर्वक और सुचारू मतगणना कराने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर संसदीय सीट की मतगणना से पहले कठुआ डिग्री कॉलेज में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया है। पूरे डिग्री कॉलेज परिसर और को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कॉलेज का आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल दिया गया है इसके अलावा मुख्य गेट से लेकर आसपास तक कांटे की तार लगा दी गई है।

    थ्री लेयर की सुरक्षा में हैं स्ट्रांग रूम

    मतगणना केंद्र में बनाए गए 18 स्ट्रांग रूमों को चारों तरफ से सुरक्षा के घेरे में लिया गया है। यहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। मतगणना में किसी को भी बाधा डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

    एसएसपी अनायत अली चौधरी ने उधमपुर संसदीय क्षेत्र के बनाए गए डिग्री कॉलेज कठुआ में मतगणना केंद्र में सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: मतगणना के दिन श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर ट्रैफिक रूट में बदलाव, यातायात पुलिस ने दिए निर्देश

    19 अप्रैल से कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं ईवीएम मशीनें

    कठुआ डिग्री कॉलेज में उधमपुर संसदीय क्षेत्र के 18 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के बाद वहां के मतदान केद्रों से ईवीएम मशीनों को लाया गया जो कि 19 अप्रैल से कड़ी सुरक्षा में रखी गई थी। इस सीट पर मुख्य रूप से भाजपा के केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के बीच मुकाबला माना जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Ban on Tobacco Consumption: वैष्‍णो देवी धाम कटरा में तंबाकू सेवन पर बैन, नियम तोड़ने पर होगी सख्‍त कार्रवाई