Jammu Kashmir : लद्दाख में बेहतर मोबाइल सेवा के लिए लगेंगे सीमांत गांवों में लगेंगे 100 टावर
लद्दाख में दूरदराज इलाकों में मोबाइल सेवा को बेहतर बनाने के लिए जल्द 100 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। प्रशासन सेना की मदद से सुनिश्चित करेगा कि अगले कुछ महीनों में सीमांत इलाकों में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के साथ नए मोबाइल टावर लग जाएं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दूरदराज इलाकों में मोबाइल सेवा को बेहतर बनाने के लिए जल्द 100 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। प्रशासन सेना की मदद से सुनिश्चित करेगा कि अगले कुछ महीनों में सीमांत इलाकों में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के साथ नए मोबाइल टावर लग जाएं। यह कार्यवाही दूरदराज इलाकों में मोबाइल सिग्नल न होने से आनलाइन शिक्षा पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को देखते हुए की जा रही है। लद्दाख के दूरदराज इलाकों में माेबाइल सेवा ने होने से लोगों में रोष है। कई बार बच्चों को आनलाइन शिक्षा हासिल करने के लिए ऐसे इलाकों में जाना पड़ता हैं यहां पर मोबाइल सिग्नल हो। यह मुद्दा प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों से भी उठाया जा रहा है।
ऐसे हालात में लद्दाख आइटी विभाग के सचिव सौगात विश्वास ने बेहतर मोबाईल सेवा के लिए निजी टेलीकाम आपरेटरों से बैठक की। इसमें आपरेटरों ने विश्वास दिलाया कि बेहतर सिग्नल के लिए मोबाइल स्पेक्ट्रम को पांच मैगाहार्ट्स स बढ़ाकर दस किया जाएगा। दो आपरेटरों ने बताया कि जल्द 93 अतिरिक्त टावर स्थापित करेंगे। इनमें से 24 जुलाई महीने के अंत तक लग जाएंगे। सौगात विश्वास ने जोर दिया कि इनके अलावा अतिरिक्त टावर भी लगाए जाएं।
बैठक में साैगात विश्वास ने निजी टेलीकाम आपरेटरों को बताया कि सेना से यह मुद्दा उठाया गया है कि वह जल्द से जल्द सीमांत क्षेत्रों में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की अनुमति व सहयोग दे। जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसी बीच सौगात विश्वास ने बैठक में संचार सेवाओं की बेहतरी के साथ नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क को लेकर मौजूदा स्थिति पर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान बताया गया कि लद्दाख में बेहतर इंटरनेट सेवाएं देने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।