Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर घर सजाने के लिए ले इन क्रिएटिव आइडिया की मदद कम बजट में देंगे स्टाइलिश लुक

    By Chhaya SharmaEdited By: Chhaya Sharma
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 02:40 PM (IST)

    Diwali Decoration Ideas अगर आप भी इस दिवाली पर अपने घर सजाने के लिए शॉपिंग कर रहे हैं तो यहां दिये गये डेकोरेटिव आइटम को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जो Diwali 2023 पर आपके घर को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने का काम करेंगें। इस लिस्ट में माता लक्षमी और गणेश जी की मुर्ती दिवाली लाइट अट्रैक्टिव फ्लावर पॉट डिजाइन और दिया जैसे कई शादार आइटम शामिल हैं।

    Hero Image
    Best Diwali Decoration Ideas Image : Cover

    Diwali Decoration Ideas: दिवाली आने में बस अब 2, 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में हर कोई अपने घर की सजावट में लग हुआ हैं अगर आप भी अपनी इस दिवाली को खास बनाने के लिए अपने घर की सजावट करने का सोच रहे हैं और इसके लिए अच्छे डेकोरेटिव आइटम की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाये हैं इस Diwali 2023 पर घर को खूबसूरत बनाने के 5 सबसे बेहतरीन ऑप्शन,जो आपके घर को अकर्षक और मॉर्डन लुक देंगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां दी गयी दिवाली डेकोरेशन लिस्ट में लक्षमी गणेश मुर्ती, दिवाली लाइट, अट्रैक्टिव फ्लावर पॉट डिजाइन और दिया जैसे कई आइटम शामिल हैं, जो आपको घर को फैस्टिवल वाइब देने का काम करेंगें। इन सभी आइटम को आप Diwali Home Decoration के लिए आसानी से चुन सकते हैं। यह आपके घर को स्टाइलिश और लग्जरी लुक देने का काम करते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं यहां दिये गये दिवाली की सजावट की आइटम लिस्ट पर।

    Diwali Decoration Ideas: प्राइस, फीचर्स और क्वालिटी

    दरअसल दिवाली आने में ज्यादा समय नहीं बचा हैं, ऐसे में लोग घर की साफाई करने में और उसे सजाने में लगें हैं। इस दिन लोगों के घर मेहमान आते हैं, जिसकी वजह से लोग अपने घर को कई तरह की चीजोंसे सजाते हैं, ऐसे में यहां दिये गये Decoration Items आपकी दिवाली को खास बनाने के लिए सबसे बेहतरीन चुनाव हैं। अमेज़न पर आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं।

    1. Mukundra Art N Craft,7',Goddess Lakshmi Ganesha Murti

    दिवाली के दिन सबसे जरूरी Lakshmi Ganesha Murti होती हैं। इसके बिना दिवाली अछूरी होती हैं। ऐसे में अगर आप दिवाली की शॉपिंग कर रहे हैं, तो इसे खरीदना ना भूले।

    यहां दी गई खूबसूरत माता लक्षमी और गणेश जी मुर्ती को आप इस Diwali 2023 पर अपने घर को मंदिर में सजा सकते हैं। इनको रखते ही आपके घर को मंदिर की शोभा चार गुना बढ़ जायेगी। Lakshmi Ganesha Murti Price: Rs 4410.

    2. fizzytech Decorative Snowflake String Led Diwali Lights

    Diwali Decoration Items में सबसे जरूरी लाइटस होती है, क्योंकि इस त्योहार को रोशनी का त्योहार माना जात हैं। हर कोई इस दिन अपने घरो को लाइटो से सजाना पसंद करता हैं।

    ऐसे में यहां दी गयी ये खूबसूरत Diwali Lights सबसे अच्छा चुनाव हैं। इनकी क्वालिटी काफी अच्छी हैं और शौक प्रोफ भी हैं, जिसकी वजह से यह सेफ्टी के लिे बेस्ट ऑप्शन हैं। इन्हें आप अपने घर के अंदर और बहार कहीं भी यूज कर सकते हैं। Diwali Lights Price: Rs 425.

    3. Webelkart Diwali Diya Shape Flower Diwali Decoration Items

    दिवाली के दिन दिया जलाने का सबसे जरूरी रीवाज माना जाता हैं। ऐसे में आप Diwali Home Decoration के लिए इन शानदार दिखने वाले दिया को चुन सकते हैं। अमेज़न पर इसे काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं।

    इस Diwali 2023 पर अपने घर और मंदिर में सजाने के लिए यह सबसे अच्छा चुनाव हैं। इसमें आपको 13 दिया के ऑप्शन मिलते हैं। इसकी मजबूत क्वालिटी लोगों को काफी पसंद हैं। अमेंज़न पर इसे टॉप रेटिंग मिली है। Diwali Diya Price: Rs 699.

    4. Glimpse Homes Ceramic Flower Vases

    घर को सजाने के लिए यह फ्लावर पॉट सबसे अच्छे Diwali Decoration Ideas में से एक हैं । यह आपके घर की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देता हैं। इसका स्टाइलिश डिजाइन लोगों को काफी पंसद है।

    इन Flower Vases के इस्तेमाल से आपको घरल को अटैक्टिवन लुक मिलता हैं, इनमें आप कोई भी फूल सजा सकते हैं। इसके अलावा इन्हें आप घर के बेडरूम, लिविंगरूम और हॉल में कभी भी आसानी से रख सकते हैं। Flower Vases Price: Rs 1585.

    5. FLOSTON Modern Crystal Chandeliers Ceiling Light

    घर को लग्जरी लुक देने के लिए यह Ceiling Light सबसे परफेक्ट चॉइस हैं। इसका शानदार और अट्रैक्टिव डिजाइन लोगों को काफी पसंद हैं अमेज़न पर इसे टॉप रेटिंग दी हैं।

    इस Diwali पर अपने घर को सजाने के लिए आप इसे भी खरीद सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने घर के हॉल, लिविंगरूम और बेडरूम में भी कर सकते हैं। इसकी मटेरियल क्वालिटी काफी मजबूत हैं। Chandeliers Ceiling Light Price: Rs 6500

    Diwali Decoration Ideas : स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।