Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्‍तान को जोड़ेगा हॉकी? अगले महीने Asia Cup में पड़ोसी मुल्‍क को हिस्‍सा लेने की मिली अनुमति

    Asia Cup Hockey 2025 हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के भारत आने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खेल मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि वे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के शामिल होने के खिलाफ नहीं हैं। इसका मतलब कि पाकिस्तान की टीम हॉकी एशिया कप खेलने भारत आएगी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    Asia Cup Hockey 2025 में खेलेगी पाकिस्तान टीम?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup Hockey: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के बीच तनाव के बाद से ये माना जा रहा था कि आगामी हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को खेलने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन अब खेल मंत्रालय से इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने ये कहा है कि भारत में पाकिस्तान हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) को एशिया कप (Asia Cup Hockey 2025) खेलने की परमिशन होगी। बता दें कि भारत आगामी हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जिसका आगाज 27 अगस्त से होना है, जो कि 7 सितंबर तक खेला जाएगा।

    Asia Cup Hockey 2025 में खेलेगी पाकिस्तान टीम?

    दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद भारत ने सीजफायर का एलान किया था।

    इसके बाद भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनाव का असर खेल जगत पर भी पड़ने की आसार थे। एशिया कप हॉकी 2025 (Hockey Asia Cup 2025) जो कि भारत में खेला जाना है, इसको लेकर ये जानकारी सामने आई है कि खेल मंत्रालय पाकिस्तान को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगा।

    एक सूत्र का कहना है कि हम बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत में खेलने करने वाली किसी भी टीम के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन द्विपक्षीय मामला अलग है।

    यह भी पढ़ें: Junior Men’s Hockey World Cup: भारत आएगी पाकिस्‍तान टीम, दोनों को पूल बी में मिली जगह

    उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों की मांग है कि हम प्रतिस्पर्धा से पीछे नहीं हट सकते। रूस और यूक्रेन युद्ध में हैं लेकिन वे बहुराष्ट्रीय आयोजनों में दिखाई देते हैं।

    यह भी पढ़ें: हॉकी एशिया कप 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, पाकिस्तान ने भारत को दी गीदड़भभकी