Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Junior Men’s Hockey World Cup: भारत आएगी पाकिस्‍तान टीम, दोनों को पूल बी में मिली जगह

    मेजबान भारत को शनिवार को एफआइएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है जिसका आयोजन इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ समारोह एफआइएच मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस चरण में पहली बार 24 टीमें भाग लेंगी।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाकिस्‍तान एक ही पूल में। इमेज- एक्‍स

     लुसाने (स्विट्जरलैंड), प्रेट्र: मेजबान भारत को शनिवार को एफआइएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है जिसका आयोजन इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ समारोह एफआइएच मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस चरण में पहली बार 24 टीमें भाग लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूल ए में जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और आयरलैंड जबकि पूल सी में अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान और चीन शामिल हैं। पूल डी में स्पेन, बेल्जियम, मिस्त्र और नामीबिया, जबकि पूल ई में नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड और ऑस्टि्रया शामिल हैं। फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और बांग्लादेश पूल एफ में हैं।

    जूनियर हॉकी विश्व कप पूल

    • पूल ए: जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड
    • पूल बी: भारत, पाकिस्तान, चिली, स्विटजरलैंड
    • पूल सी: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन
    • पूल डी: स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया
    • पूल ई: नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया
    • पूल एफ: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश

    अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक आरके श्रीवास्तव के साथ ड्रा समारोह में भाग लिया। इकराम ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हम पहली बार 24 टीमों वाले एफआइएच जूनियर हाकी विश्व कप की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं।

    उन्‍होंने कहा, यह उभरते देशों सहित सभी देशों के युवाओं को सशक्त बनाने की एफआइएच रणनीति का एक हिस्सा है और यह टूर्नामेंट इस दिशा में पहला कदम होगा। हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने कहा कि आज हॉकी की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले एफआइएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल ड्रा कर रहे हैं। जर्मनी मौजूदा जूनियर पुरुष विश्व चैंपियन है जिसने 2023 चरण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकार्ड सातवां खिताब जीता था।

    ये भी पढ़ें: French Open 2025: कार्लोस अल्कारेज लगातार दूसरी बार बने चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को दी मात