Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Chinese Taipei Hockey: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा; सेमीफाइनल में मारी एंट्री

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 09:59 PM (IST)

    India Vs Chinese Taipei Hockey गत चैंपियन भारत हॉकी टीम ने शनिवार को चीनी ताइपे को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से रौंदकर जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत के लिए दिलराज सिंह (17वें 40वें 42वें 57वें मिनट) ने चार गोल जबकि रोसन कुजूर (23वें 32वें 42वें मिनट) और सौरभ आनंद कुशवाहा (20वें 28वें 58वें मिनट) ने गोल दागे।

    Hero Image
    भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने चीनी ताइपे को एकतरफा मुकाबले में हराया। फोटो- HIF

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। भारत का तीसरा मैच चीनी ताइपे के साथ हुआ। इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में ताइपे को 16-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। दोनों देशों के बीच यह मैच ओमान में खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारतीय टीम के 3 जीत के साथ 9 अंक हो गए हैं और भारत पूल ए के प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया। इस मैच में भारत की तरफ से दिलराज सिंह ने 4 गोल, सौरभ आनंद और रोसन कुजूर ने 3-3 गोल दागे। जबकि, अर्शदीप सिंह ने 2 तो वहीं तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी और अरजीत सिंह ने 1-1 गोल किए।

    पहले क्वार्टर से बना लिया था दबदबा

    मैच के पहले क्वार्टर में भारत ने एक गोल किया, जबकि दूसरे क्वार्टर में भारत ने कुल 4 गोल दागे। इसकी मदद से भारत ने चीनी ताइपे के खिलाफ शुरू से ही दबदबा कायम करते हुए स्कोर को 5-0 से आगे कर लिया। तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए कुल 8 गोल दाग दिए। चीनी ताइपे को 0-13 से पीछे कर दिया।

    चौथे क्वार्टर में भारत की तरफ से कुल 3 गोल हुए और भारत ने आखिरकार लीग मैच को 16-0 से जीत लिया। भारत ने इससे पहले इस टूर्नामेंट में थाइलैंड और जापान को हराया था। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले दो मुकाबले जीते थे जिसमें पहले मैच में थाइलैंड को 11-0 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जापान को 3-2 से हराया था।

    चार बार भारत जीत चुका है खिताब

    गौरतलब हो कि भारतीय टीम रिकॉर्ड चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है। भारतीय हॉकी टीम ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने की ओर अग्रसर है। बता दें कि टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पूल ए में भारत के साथ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाईलैंड हैं। जबकि, पूल बी में पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन हैं।

    यह भी पढे़ं- भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया

    यह भी पढे़ं- सेमीफाइनल में भारत की शेरनियों ने जापान को रौंदा, फाइनल में चीन से होगी भिड़ंत

    comedy show banner
    comedy show banner