India vs Chinese Taipei Hockey: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा; सेमीफाइनल में मारी एंट्री
India Vs Chinese Taipei Hockey गत चैंपियन भारत हॉकी टीम ने शनिवार को चीनी ताइपे को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से रौंदकर जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत के लिए दिलराज सिंह (17वें 40वें 42वें 57वें मिनट) ने चार गोल जबकि रोसन कुजूर (23वें 32वें 42वें मिनट) और सौरभ आनंद कुशवाहा (20वें 28वें 58वें मिनट) ने गोल दागे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। भारत का तीसरा मैच चीनी ताइपे के साथ हुआ। इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में ताइपे को 16-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। दोनों देशों के बीच यह मैच ओमान में खेला गया।
टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारतीय टीम के 3 जीत के साथ 9 अंक हो गए हैं और भारत पूल ए के प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया। इस मैच में भारत की तरफ से दिलराज सिंह ने 4 गोल, सौरभ आनंद और रोसन कुजूर ने 3-3 गोल दागे। जबकि, अर्शदीप सिंह ने 2 तो वहीं तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी और अरजीत सिंह ने 1-1 गोल किए।
Full-Time Update
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 30, 2024
An absolutely dominant display by Team India 🔥
India dominate Chinese Taipei with a 16-0 victory at the Men's Junior Asia Cup 2024💥
Our players showcased unmatched skill, precision, and relentless energy from start to finish. A masterclass performance on… pic.twitter.com/rl2iJ4yYSJ
पहले क्वार्टर से बना लिया था दबदबा
मैच के पहले क्वार्टर में भारत ने एक गोल किया, जबकि दूसरे क्वार्टर में भारत ने कुल 4 गोल दागे। इसकी मदद से भारत ने चीनी ताइपे के खिलाफ शुरू से ही दबदबा कायम करते हुए स्कोर को 5-0 से आगे कर लिया। तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए कुल 8 गोल दाग दिए। चीनी ताइपे को 0-13 से पीछे कर दिया।
चौथे क्वार्टर में भारत की तरफ से कुल 3 गोल हुए और भारत ने आखिरकार लीग मैच को 16-0 से जीत लिया। भारत ने इससे पहले इस टूर्नामेंट में थाइलैंड और जापान को हराया था। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले दो मुकाबले जीते थे जिसमें पहले मैच में थाइलैंड को 11-0 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जापान को 3-2 से हराया था।
चार बार भारत जीत चुका है खिताब
गौरतलब हो कि भारतीय टीम रिकॉर्ड चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है। भारतीय हॉकी टीम ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने की ओर अग्रसर है। बता दें कि टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पूल ए में भारत के साथ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाईलैंड हैं। जबकि, पूल बी में पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।