Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान रानी के गोल से भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेटीना की जूनियर टीम को ड्रॉ पर रोका

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2021 11:55 PM (IST)

    भारतीय टीम यह लगातार दूसरा ड्रॉ मैच है। उसने दौरे का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गुरजीत कौर के ताकतवर शॉट को अर्जेटीना गोलकीपर ने रोक दिया।

    Hero Image
    भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी -फोटो ट्विटर पेज

    ब्यूनस आयर्स, पीटीआइ। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के दौरे पर लगातार दूसरा ड्रॉ मुकाबला खेला है। भारत की टीम ने यहां की जूनियर टीम के खिलाफ ड्रॉ खेला है। इस मैच में भारत की टीम पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले कई मौके का फायदा उठाने से चूक गई। कई मौके गंवाने के बाद कप्तान रानी रामपाल के चौथे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से आखिर में अर्जेटीना की जूनियर टीम के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम यह लगातार दूसरा ड्रॉ मैच है। उसने दौरे का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन गुरजीत कौर के ताकतवर शॉट को अर्जेटीना गोलकीपर ने रोक दिया। इसके बाद पांचवें मिनट में दीप ग्रेस एक्का का पेनाल्टी कॉर्नर पर लिया गया शॉट बाहर चला गया।

    इसके तुरंत बाद अर्जेंटीनी टीम को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से वह अंतिम वाले को गोल में बदलने में सफल रही। इस तरह से अर्जेंटीना ने 13वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन वह अर्जेंटीनी गोल में सेंध लगाने में नाकाम रहा।

    भारतीय टीम को 37वें, 43वें, 48वें और 58वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर भी मिले, लेकिन आखिर में उसे 58वें मिनट में बराबरी का गोल करने में सफलता मिली। रानी ने यह गोल नवनीत कौर के पास पर किया। भारत अगला मैच 23 जनवरी को अर्जेंटीना बी टीम से खेलेगा।