Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, उज्बेकिस्तान से होगा मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 12:39 AM (IST)

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ एशियाई खेलों के पूल-ए में रविवार को यहां उज्बेकिस्तान के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और एशियाई खेलों में वह सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम है। भारत के पास पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक जैसे दो अनुभवी गोलकीपर हैं।

    Hero Image
    पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

    नई दिल्ली, प्रिंट। भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ एशियाई खेलों के पूल-ए में रविवार को यहां उज्बेकिस्तान के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

    रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भारत-

    भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और एशियाई खेलों में वह सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम है। ऐसी स्थिति में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम के लिए स्वर्ण पदक से कम का परिणाम निराशाजनक होगा। भारत के पास हरमनप्रीत के अलावा संजय, वरुण कुमार और अमित रोहिदास के रूप में अच्छे ड्रैग फ्लिकर हैं और टीम एशियाई खेलों में पेनाल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में मंझे खिलाड़ी-

    ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह, वर्तमान उपकप्तान हार्दिक सिंह और युवा विवेक सागर प्रसाद मध्य पंक्ति का जिम्मा संभालेंगे, जबकि अग्रिम पंक्ति में भारत के पास शमशेर सिंह, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह जैसे मंझे खिलाड़ी हैं। भारत के पास पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक के रूप में दो अनुभवी गोलकीपर हैं।

    ये भी पढ़ें:- एशियाई खेलों के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

    comedy show banner
    comedy show banner