Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियाई खेलों के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 11:28 AM (IST)

    भारतीय पुरुष हाकी टीम एशियन गेम्स में प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को हांगझू रवाना हुई। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के विरुद्ध करेगा। हरमनप्रीत ने टीम की रवानगी से पहले कहा टीम ने एशियन गेम्स के लिए कड़ी मेहनत की है तथा हमने हाल में चेन्नई में समाप्त हुई एशियाई चैंपियंस ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

    Hero Image
    एशियाई खेलों के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम। एक्स से साभार

    नई दिल्ली, प्रिंट। भारतीय पुरुष हाकी टीम एशियन गेम्स में प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को हांगझू रवाना हुई। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के विरुद्ध करेगा। हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर से टीम की अगुआई करेंगे, जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान की भूमिका में होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले कप्तान-

    हरमनप्रीत ने टीम की रवानगी से पहले कहा, टीम ने एशियन गेम्स के लिए कड़ी मेहनत की है तथा हमने हाल में चेन्नई में समाप्त हुई एशियाई चैंपियंस ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारा लक्ष्य प्रदर्शन के इस स्तर को बरकरार रखना है।

    तैयारियों पर भरोसा-

    हमें अपने पूल में कुछ कड़े प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा, लेकिन हमें अपनी तैयारियों पर भरोसा है और हमें उम्मीद है कि हम पोडियम तक पहुंचने में सफल रहेंगे। भारत को पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। पूल बी में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाइलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

    ये भी पढ़ें:- Hockey5s Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से रौंदा, जीता हॉकी 5एस का पहला खिताब

    comedy show banner
    comedy show banner