भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का यूरोप का दौरा हार के साथ अंत, नीदरलैंड्स ने 3-2 से रौंदा
India Junior Womens Hockey Team भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को मेजबान नीदरलैंड से शूटआउट में 2-3 की हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का यूरोप दौरा समाप्त हो गया। इस हार के बावजूद भारतीय जूनियर टीम के लिए यह दौरा काफी सफल रहा। बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत के बाद टीम नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ धैर्य और जज्बे का परिचय दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को मेजबान नीदरलैंड से शूटआउट में 2-3 की हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का यूरोप दौरा समाप्त हो गया। इस हार के बावजूद भारतीय जूनियर टीम के लिए यह दौरा काफी सफल रहा।
नीदरलैंड्स ने भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया
बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत के बाद टीम नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ धैर्य और जज्बे का परिचय दिया। मैच के चारों क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन रक्षापंक्ति और गोलकीपरों के शानदार खेल से कोई भी टीम ऐसा करने सफल नहीं रही। शूटआउट में लालरिनपुई और प्रियंका यादव ने भारत के लिए गोल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।