Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का यूरोप का दौरा हार के साथ अंत, नीदरलैंड्स ने 3-2 से रौंदा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:34 PM (IST)

    India Junior Womens Hockey Team भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को मेजबान नीदरलैंड से शूटआउट में 2-3 की हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का यूरोप दौरा समाप्त हो गया। इस हार के बावजूद भारतीय जूनियर टीम के लिए यह दौरा काफी सफल रहा। बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत के बाद टीम नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ धैर्य और जज्बे का परिचय दिया।

    Hero Image
    नीदरलैंड्स ने भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को मेजबान नीदरलैंड से शूटआउट में 2-3 की हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का यूरोप दौरा समाप्त हो गया। इस हार के बावजूद भारतीय जूनियर टीम के लिए यह दौरा काफी सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीदरलैंड्स ने भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया

    बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत के बाद टीम नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ धैर्य और जज्बे का परिचय दिया। मैच के चारों क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन रक्षापंक्ति और गोलकीपरों के शानदार खेल से कोई भी टीम ऐसा करने सफल नहीं रही। शूटआउट में लालरिनपुई और प्रियंका यादव ने भारत के लिए गोल किए।

    यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम का लगातार छठी हार, मनप्रीत के ऐतिहासिक मैच में भी नहीं हुआ कमाल