IND Vs PAK Hockey Final Live Streaming: लगातार दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम, ऐसे देखें फाइनल मैच
भारतीय हॉकी टीम Junior Asia Cup के इतिहास की सबसे सफल टीम है। भारत ने टूर्नामेंट में चार खिताब (2004 2008 2015 2023) जीते है। इस बार भी भारतीय हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप के फाइनल में एंट्री की है। फाइनल मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। इस मैच में जीत हासिल कर भारत लगातार दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच जब भी भिड़ंत होती है तो फैंस की खुशी का लेवल चरम पर रहता हैं। फैंस उस दिन का इंतजार करते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच हो। फिर चाहे बात क्रिकेट मैच की हो या फिर हॉकी मैच की भारत-पाक मैच की बात ही कुछ और रहती है। आज भारत और पाकिस्तान के बीतच मेंस जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है।
भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में एंट्री की थी। दिलराज सिंह (10वें मिनट), रोहित (45वें मिनट) और शार्दा नंद तिवारी (52वें) मिनट पर गोल दागा और भारत को जीत दिलाई थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने जापान को 4-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
अब भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच खेला जान है। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी का ये लाइव मैच देख सकते हैं?
IND Vs PAK Final Hockey Match की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
कब खेला जाएगा India vs Pakistan Junior Asia Cup Hockey Final मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जूनियर एशिया कप हॉकी फाइनल मैच 4 दिसंबर को खेला जाना है।
कहां और कितने बजे खेला जाएगा India vs Pakistan Junior Asia Cup Hockey Final मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जूनियर एशिया कप हॉकी फाइनल मैच 4 दिसंबर को मस्कट (ओमान) में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: India vs Chinese Taipei Hockey: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा; सेमीफाइनल में मारी एंट्री
कहां देख सकते हैं India vs Pakistan Junior Asia Cup Hockey Final मैच?
जूनियर एशिया कप हॉकी फाइनल मैच फैंस ओमान हॉकी एसोसिएशन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
कैसा रहा भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन?
जूनियर एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अपने सभी पांच मैच में जीत हासिल की। उन्होंने थाईलैंड पर 11-0 से जीत, जापान के खिलाफ 3-2 से जीत, चीनी ताइपे पर 16-0 से जीत और कोरिया के खिलाफ 8-1 से जीत हासिल की। सेमीफाइनल में भारत ने मलेशिया पर 3-1 की मजबूत जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री की।
वहीं, भारत के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने Junior Asia Cup में चार खिताब (2004, 2008, 2015, 2023) जीते। इसके साथ वह टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान (1988, 1992, 1996), दक्षिण कोरिया (2000) और मलेशिया (2012) चैंपियनशिप जीतने वाली बाकी तीन टीमें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।