Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Japan Women Hockey: दीपिका फिर चमकीं, भारत ने जापान को 3-0 से हराया; सेमीफाइनल में मारी एंट्री

    गत चैंपियन भारत ने रविवार को राजगीर में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हराया और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में शान से एंट्री मारी। टूर्नामेंट की सर्वोच्च स्कोरर दीपिका (47वें 48वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल दागा।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    इंडिया हॉकी टीम ने जापान को हराया। फोटो- HIF

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत ने रविवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। शानदार फार्म में चल रहीं टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (47वें और 48वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल दागे जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सभी पांच मैच जीतकर 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन (12 अंक) दूसरे स्थान पर है। भारत मंगलवार को चौथे स्थान पर रही जापान से सेमीफाइनल में भिड़ेगा, जबकि चीन का सामना अंतिम-चार के दूसरे मैच में तीसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से होगा। टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने अब तक चार मैदानी गोल, पेनाल्टी कार्नर से पांच और पेनाल्टी स्ट्रोक से एक गोल से कुल 10 गोल दाग दिए हैं।

    जापानी गोलकीपर का शानदार प्रदर्शन

    भारतीयों ने आठवें मिनट में लगातार पेनाल्टी कार्नर हासिल किए, लेकिन खिलाड़ी इन्हें भुना नहीं सकीं। भारत ने 13वें मिनट में एक और पेनाल्टी कार्नर प्राप्त किया लेकिन फिर से मौका गंवा बैठे। मेजबान टीम ने दबदबा जारी रखा और 25वें मिनट में चौथा पेनाल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन एक बार फिर जापान की गोलकीपर यु कुडो ने मौके का फायदा उठाया और तीन शानदार बचाव किए।

    दीपिका ने दागे दो गोल

    भारत ने आखिरकार 37वें मिनट में नवनीत के शानदार रिवर्स हिट के जरिए बढ़त बना ली। भारत ने 47वें मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कार्नर हासिल किए और स्टार ड्रैगफ्लिकर दीपिका ने ताकतवर ड्रैगफ्लिक से गोल कर अपना खाता खोला। एक मिनट बाद भारतीयों ने एक और मौका बनाया जिस पर दीपिका ने ताकतवर फ्लिक से गोल दाग दिया।

    भारतीय डिफेंस ने का शानदार प्रदर्शन

    भारतीय डिफेंस को भी श्रेय दिया जाना चाहिए, जिसमें उदिता और सुशीला चानू ने शानदार अगुआई की और उन्होंने जापानी खिलाड़ियों को भारतीय गोल पर एक भी शॉट नहीं लगाने दिया। कप्तान सलीमा टेटे, नेहा और शर्मिला देवी ने भी मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया। दिन के अन्य मैचों में मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया, जबकि चीन ने दक्षिण कोरिया को समान अंतर से मात दी।

    यह भी पढे़ं- IND vs CHN Hockey : भारत ने रोका चीन का विजय रथ, Women Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल का कटाया टिकट

    यह भी पढ़ें- India vs Thailand Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी जीत, थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से रौंदा