Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Germany Hockey Live Streaming: भारतीय टीम की अब जर्मनी से होगी टक्‍कर, पढ़‍िए फ्री में कब और कैसे देखें सेमीफाइनल मैच

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 02:52 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी इवेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जिसमें भारत जर्मनी नीदरलैंड और स्पेन का नाम शामिल है। भारत ने रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर अपनी सेमीफाइनल की राह पक्की की। अब दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेला जाना है।

    Hero Image
    India vs Germany Hockey Semi Final Live Streaming: पढ़िए पूरी जानकारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।  India vs Germany Hockey Semi Finals Live Streaming। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और वह मेडल जीतने से केवल एक कदम दूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हार का सामना किया। अब 6 अगस्त को भारतीय मेंस हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच जर्मनी से होना है। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराया था। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फैंस भारतीय मेंस हॉकी टीम बनाम जर्मनी का मैच देख सकते हैं?

    India vs Germany Hockey Semi Final Live Streaming: पढ़िए पूरी जानकारी

    दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी इवेंट के लिए चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जिसमें भारत, जर्मनी, नीदरलैंड, और स्पेन का नाम शामिल है। भारत ने रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर अपनी सेमीफाइनल की राह पक्की की। अब दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेला जाना है। 

    इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर हॉकी इंटरनेशनल फेडरेशन ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका मतलब है कि वह सेमीफाइनल में खेल नहीं पाएंगे। इस स्थिति में भारत को सेमीफाइनल में 15 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा। 

    भारत बनाम जर्मनी सेमीफाइनल मैच कब और कहां देखें (India vs Germany Live Streaming for free)

    • तारीख और समय- 6 अगस्त 2024, रात 10:30 PM IST
    • टीवी चैनल- Sports 18 1 और Sports 18 2
    • डिजिटल स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग

    India vs Germany Head to Head Records: जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    भारत और जर्मनी के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 8 मैच जीते हैं और जर्मनी ने 6 मैच जीते हैं। 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।

    वहीं, भारत बनाम जर्मनी के बीच एक अहम मुकाबला टोक्यो 2020 ओलंपिक्स में कांस्य पदक के मैच के लिए  खेला गया था, जहां भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया था। इस मैच में एक शानदार पल था जब भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने आखिरी मिनट में गोल दागते हुए भारत को जीत दिलाई।