Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey Asia Cup 2025: भारतीय टीम खिताब से एक जीत दूर, चीन को 7-0 से हराया

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:24 PM (IST)

    एशिया पुरुष हॉकी खिताब से भारत अब बस एक कदम दूर रह गया है। शनिवार को राजगीर खेल परिसर में मेजबान देश ने चीन को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में चौथी जीत दर्ज की और अगले वर्ष सीधे विश्वकप में प्रवेश करने की उम्मीद बरकरार रखी। शिलानंद लाकरा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। रविवार को ट्रॉफी जीतने वाली टीम सीधे विश्वकप में खेलेगी।

    Hero Image
    फाइनल में पहुंची भारतीय टीम। इमेज- पीटीआई

     जागरण संवाददाता, राजगीरः एशिया पुरुष हॉकी खिताब से भारत अब बस एक कदम दूर रह गया है। शनिवार को राजगीर खेल परिसर में मेजबान देश ने चीन को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में चौथी जीत दर्ज की और अगले वर्ष सीधे विश्वकप में प्रवेश करने की उम्मीद बरकरार रखी। फाइनल में भारत का सामना कल कोरिया से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को खेला जाएगा फाइनल

    शिलानंद लाकरा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। रविवार को ट्रॉफी जीतने वाली टीम सीधे विश्वकप में खेलेगी। इसके पहले शनिवार को सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में पांच बार की टूर्नामेंट विजेता कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से पराजित किया। कजाकिस्तान ने प्रतियोगिता में पहली जीत हासिल कर सातवें और आठवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में चाइनीज ताइपे को 6-4 से शिकस्त दी।

    तीन पेनल्टी कार्नर मिले

    मेजबान को मैच में तीन पेनल्टी कार्नर मिले, जिसमें वह दो का लाभ ले सका। भारत शुरुआत से मुकाबले के अंत तक चीन पर हावी रहा। गोल करने के क्रम की मैच के चौथे मिनट में फील्ड की मदद से शिलानंद लाकरा ने शुरुआत की। अभी पहले झटके से मेहमान टीम उबरी नहीं था कि पेनल्टी कार्नर का लाभ लेते हुए दिलप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में मेहमान टीम को एक और चोट पहुंचा भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।

    भारत ने दागे 7 गोल

    दूसरे क्वार्टर में मंदीप सिंह ने 18वें मिनट में गोलकर खेल को 3-0 पर पहुंचा दिया। तीसरे क्वार्टर में भारत और आक्रामक होता गया। 37वें मिनट में राजकुमार पाल और 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोलकर खेल को 4-0 से एकतरफा कर दिया। रही सही कसर मेजबान देश के अभिषेक ने अंतिम क्वार्टर में पूरी कर दी। शुरुआत के 46वें और 50वें मिनट में अभिषेक ने लगातार दो शानदार फील्ड गोल दागकर चीन को आधा दर्जन गोल से अधिक गोल से शिकस्त खाने पर विवश कर दिया।

    भारत के 7 गोल

    • 3:38वें मिनट में शिलानंद लकरा ने पहला गोल दागा।
    • दिलप्रीत सिंह ने 6:26वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।
    • 17:51वें मिनट में मनदीप सिंह ने पेनल्‍टी को गोल में बदला।
    • राजकुमार पाल ने 36:16वें मिनट में फील्ड गोल कर दिया।
    • 38वें मिनट में सुखजीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।
    • अभिषेक ने 45वें और 49वें मिनट में फील्ड गोल किया।

    अंत में कोरिया ने मैच पलट मलेशिया को हराया

    एशिया पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में पांच बार की टूर्नामेंट विजेता कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से पराजित कर दिया। रविवार को कोरिया खिताब के लिए फाइनल खेलेगी। दो गोल करने वाले हियोनहोंग किम प्लेयर आफ द मैच रहे। मैच का पहला गोल प्रथम क्वार्टर में मलेशिया ने नौवें मिनट में किया।

    दूसरे क्वार्टर के 24वें मिनट में कोरिया ने सफलता हासिल कर खेल को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 29वें मिनट में मलेशिया ने गोल कर बढ़त ले ली। तीसरे क्वार्टर के 31वें मिनट में मलेशिया और 44वें मिनट में कोरिया ने गोल कर खेल को 2-3 पर पहुंचा दिया। जीत की तरफ बढ़ रही मलेशिया के लिए चौथे क्वार्टर में खेल पलट गया। कोरिया ने 50वें और 51वें मिनट में लगातार गोल कर 4-3 की बढ़त ले ली, जो अंत तक जारी रही।

    यह भी पढ़ें- Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, मलेशिया के खिलाफ सुपर-4 मैच में 'सरपंच साहब' ने हासिल की यह उपलब्धि

    यह भी पढ़ें- Womens Hockey Asia Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने जापान को बराबरी पर रोका

    comedy show banner
    comedy show banner