India vs China: चक दे इंडिया..,भारतीय टीम ने जीता जूनियर महिला एशिया कप 2024 का खिताब, चीन को शूटआउट में रौंदा
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी 2024 का खिताब भारतीय टीम ने जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने चीन को पटखनी दी। शूटआउट में भारत ने चीन को 3-2 से मात दी। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें बराबरी के कदम से चल रही थीं लेकिन शूटआउट में भारत की तरफ से साक्षी राणा मुमताज खान और इशिका ने गोल दागकर टीम को खिताब जिताया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने महिला जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। 15 दिसंबर 2024 को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को मात दी। टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की। यह मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर था। इसके बाद शूटआउट में भारत ने चीन को रौंदकर ये मैच जीता। भारत के लिए साक्षी राणा, मुमताज खान और इशिका ने कमाल का प्रदर्शन किया। गोलकीपर निधि ने भी जीत में अहम रोल निभाया।
India vs China Hockey: भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला जूनियर एशिया कप हॉकी 2024 का खिताब
दरअसल, भारत बनाम चीन के बीच खेले गए महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में चीन के लिए जिनझुआंग तान (30’) ने पहला गोल किया, लेकिन कनिका सिवाच (41’) ने भारत के लिए तीसरे क्वार्टर में बराबरी का गोल किया, जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया।
इसके बाद भारत की गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान तीन अहम बचाव किए, जिससे टीम को ये खिताब जीतने में मदद मिली। पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए साक्षी राणा, इशिका और सुनीता ने गोल किए। गोलकीपर निधि ने लिहांग वांग, जिंगी ली और डंडन जूओ के खिलाफ तीन बचाव किए और भारत की जीत पक्की की।
यह भी पढ़ें: Women's Junior Asia Cup: दीपिका की हैट्रिक, भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया
इस तरह शूटआउट में भारत ने चीन को रौंदकर लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता। जीत के बाद हॉकी इंडिया ने हर खिलाड़ी के लिए 2 लाख रुपये और प्रत्येक समर्थन स्टाफ को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इससे पहले भारत ने जापान पर 3-1 से जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री की थी, जबकि चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरियरा को हराया था।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: खेल जगत के लिए बेमिसाल रहा ये साल; चेस से लेकर टी20 विश्व कप तक, दुनिया ने माना भारत का लोहा
🌟 BACK-TO-BACK CHAMPIONS 🌟
The Indian Junior Women's Hockey Team reigns supreme once again! 🙌 In a nail-biting penalty shootout, the defending champions showed unmatched determination and nerves of steel to clinch the Women’s Junior Asia Cup 2024 title💪🔥
This victory… pic.twitter.com/LMYuGmaD0q
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 15, 2024
ASIA CHAMPIONS 🔥
What a night for Indian hockey 🏑
Team India lifts the Junior Women’s Asia Cup 2024 trophy after an intense 3-2 penalty shootout win over China💪
A showcase of resilience, teamwork, and unmatched spirit that will inspire generations to come. 🙌✨… pic.twitter.com/Vl4cVO7BNr
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 15, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।