Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIH Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 04:40 PM (IST)

    भारतीय टीम को हॉकी विश्‍व कप 2023 के दौरान जोरदार झटका लगा है। आक्रामक मिडफील्‍डर हार्दिक सिंह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वेल्‍स के खिलाफ भी हार्दिक सिंह को भारतीय टीम से बाहर रखा गया था।

    Hero Image
    भारतीय टीम के मिडफील्‍डर हार्दिक सिंह (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men Hockey team) को मौजूदा हॉकी विश्‍व कप (FIH Hockey World Cup 2023) अभियान के दौरान जोरदार झटका लगा है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक सिंह (Hardik Singh) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हार्दिक वेल्‍स के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे और इसके बाद से शेष टूर्नामेंट में उनकी उपलब्‍धता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक सिंह स्‍पेन और इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मुकाबलों में भारत के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे। इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले के चौथे क्‍वार्टर में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। भारत ने स्‍पेन को 2-0 से मात देने के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ खेला था। अगर हार्दिक सिंह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो राजकुमार पाल उनकी जगह ले सकते हैं।

    मिडफील्‍डर राजकुमार और डिफेंडर जुगराज सिंह को रिजर्व में रखा गया था। एफआईएच टूर्नामेंट के दिशा-निर्देश के मुताबिक अगर चोटिल खिलाड़ी को रिजर्व खिलाड़ी से बदला जाता है तो फिर चोटिल खिलाड़ी अगर ठीक भी हो जाए, वो टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकता है। हार्दिक सिंह ने बेहतर डिफेंडर होने के साथ-साथ अच्‍छे अटैकर की भूमिका भी निभा रहे हैं। स्‍पेन के खिलाफ हार्दिक सिंह ने गोल दागा था।

    हार्दिक सिंह का रविवार की रात एमआरआई हुआ। भारतीय टीम को 19 जनवरी को भुवनेश्‍वर में वेल्‍स से भिड़ना है। उसी दिन स्‍पेन और इंग्‍लैंड को भी आपस में मैच खेलना है। पूल डी के इन दो मुकाबलों से क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का पता चलेगा। भारत और इंग्‍लैंड दोनों ने एक मैच जीता और एक ड्रॉ खेला है। मगर गोल अंतर के कारण वो शीर्ष पर है।

    यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला ड्रा, दिलचस्प हुई क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की लड़ाई

    यह भी पढ़े: भारत की हॉकी विश्‍व कप में धमाकेदार शुरुआत, 'हरमनप्रीत ब्रिगेड' ने रचा इतिहास