Asia Cup: मनदीप ने भारत को हार से बचाया, सुपर-4 के मुकाबले में गत चैंपियन साउथ कोरिया को 2-2 की बराबरी पर रोका
बिहार के राजगीर में आयोजित हॉकी एशिया कप के सुपर-4 के एक मुकाबले में भारत का सामना साउथ कोरिया से हुआ। बारिश के चलते देर से शुरू हुए मुकाबले में भारत को कड़ी टक्कर मिली। भारत ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन पहले क्वार्टर के अंत तक कोरिया ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। आखिरी क्वार्टर में मनदीप सिंह ने गोलकर भारत की हार को टाल दिया।

जागरण संवाददाता, राजगीर। लीग चरण में अपराजित रही भारतीय टीम ने बुधवार को सुपर-4 मुकाबले में गत चैंपियन साउथ कोरिया को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। तीसरे क्वार्टर तक कोरियाई टीम 2-1 से आगे थी, लेकिन अंतिम क्वार्टर में मनदीप सिंह ने गोल दाग टीम को हार से बचाया और एक अंक भी दिलाया।
बारिश के कारण करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुए मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही और आठवें मिनट में ही हार्दिक सिंह ने गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी थी, लेकिन चार मिनट बाद ही साउथ कोरिया के लिए यांग जिहून ने गोल दाग मैच को बराबरी पर ला दिया।
शुरू में कोरिया ने बनाई बढ़त
दो मिनट बाद ही कोरिया की बढ़त दोगुनी हो चुकी थी। 14वें मिनट में कोरिया को पेनाल्टी मिली और उसके लिए हेयोनहोंग किम ने गोल दागा। इसके बाद अगले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर तक साउथ कोरियाई टीम आगे थी और जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन 52वें मिनट में मनदीप ने गोल दाग टीम को बराबरी पर ला दिया।
मनदीप के गोल ने टाली हार
मनदीप के पास गेंद डालने के लिए एक खाली गोलपोस्ट था और उसने वैसा ही किया। सुखजीत ने गेंद को गोलपोस्ट के बाहर कोने में पहुंचाया और मनदीप को बस गोलपोस्ट में डालना था। कोरियाई गोलकीपर के पास गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं था। इस गोल की वजह से भारत की हार टल गई और मुकाबला बराबरी पर रहा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।