Hockey 5s World Cup: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिली करारी हार, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने 7-4 से दी मात
मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी 5 पुरुष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड्स ने 7-4 से हरा दिया। राहील (पहला सातवां और 25वां मिनट) के अलावा मनदीप मोर (11वां मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे। नीदरलैंड्स के लिए सैंडर डे विज्न (चौथा और 15वां) और अलेक्जेंडर शाप (10वां और 26वां) ने दो गोल किए।

प्रेट्र : मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी 5 पुरुष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड्स ने 7-4 से हरा दिया। राहील (पहला, सातवां और 25वां मिनट) के अलावा मनदीप मोर (11वां मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे। नीदरलैंड्स के लिए सैंडर डे विज्न (चौथा और 15वां) और अलेक्जेंडर शाप (10वां और 26वां) ने दो गोल किए, जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां), जैमी वान आर्ट (13वां) और पेपिन रेयेंगा (20वां) ने एक-एक गोल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।