Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey India League की ग्रांड ओपनिंग, दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को रोमांचक शूट आउट में हराया

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 11:37 PM (IST)

    Hockey India League 2024 हॉकी इंडिया लीग की शनिवार रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। पहले मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स की टक्‍कर गोनासिका से हुई। दिल्‍ली ने हॉकी इंडिया लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दिल्‍ली ने गोनासिका को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। तय समय के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं।

    Hero Image
    हॉकी इंडिया लीग की शनिवार से शुरुआत हुई। इमेज- HIL एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग की शनिवार, 28 दिसंबर से शुरुआत हुई। रंगारंग कार्यक्रम के साथ लीग का आगाज हुआ। दिल्ली एसजी पाइपर्स ने हॉकी इंडिया लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

    दिल्‍ली ने विशाखापत्तनम की टीम गोनासिका को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। तय समय के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं। दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए टॉमस डोमेने ने 5वें और 39वें मिनट में गोल किया। दूसरी ओर गोनासिका के लिए स्ट्रुआन वॉकर ने 26वें मिनट और विक्टर चार्लेट ने 35वें मिनट में गोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली को मिली अच्‍छी शुरुआत

    दिल्ली एसजी पाइपर्स को अच्‍छी शुरुआत मिली। मैच के पांचवें मिनट में ही अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्‍दील किया। उन्होंने एक तेज ड्रैग-फ़्लिक बनाई जो गोनासिका के गोलकीपर ओलिवर पायने को छकाते हुए शुरुआती बढ़त ले ली। मनप्रीत सिंह की कप्‍तानी वाली गोनासिका ने बराबरी हासिल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन पहले क्वार्टर में ऐसा नहीं हुआ।

    वॉकर ने 26वें मिनट में दागा गोल

    गोनासिका ने दूसरे क्वार्टर में कड़ी मेहनत की और दिल्ली एसजी पाइपर्स पर कई हमले किए। मंदीप सिंह ने दूसरे क्वार्टर में जल्द ही गोनासिका को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके। गोनासिका ने 26वें मिनट में बराबरी हासिल कर ली। निकिन थिमैया की फ्लिक सीधे टकराई और रिबाउंड को स्ट्रुआन वाकर ने गोल में पहुंचा दिया।

    35 और 39वें मिनट में हुआ गोल

    छोर बदलने के बाद दोनों पक्षों के बीच कड़ी टक्कर हुई। गोनासिका ने मैच में पहली बार 35वें मिनट में बढ़त बनाई। फ्रांसीसी विक्टर चार्लेट ने पेनल्टी कॉर्नर पर शक्तिशाली ड्रैग-फ्लिक से गोल किया। 4 मिनट बाद ही दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए टॉमस डोमेने ने दूसरा गोल कर दिया। मुकाबले के अंत तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद शूट आउट में दिल्‍ली ने गोनासिका को 4-2 से हराया।

    ये भी पढ़ें: Hockey India League Auction: पहले दिन 'सरपंच साहब' पर लगी सबसे ज्‍यादा बोली, सूरमा हॉकी क्लब ने खरीदा