Hockey World Cup 2023: माचिस की 2726 तीलियों से ओडिशा ब्वॉय ने बनाया हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का रेप्लिका मॉडल
सास्वत रंजन साहूं ने इस रेप्लिका ट्रॉफी को बनाने में कुल 2726 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया गया। इस मॉडल की ऊंचाई 44 सेंटीमीटर और चौड़ाई 18 सेंटीमीटर है। मॉडल को पूरा करने में साहू को 13 दिन लगे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व हॉकी का सबसे बड़ा आयोजन FIH मेन्स हॉकी विश्व कप ओडिशा राज्य में दूसरी बार शुरू आयोजित किया गया है। पहली बार 2018 में हॉकी विश्व कप का आयोजन किया गया था। 13 जनवरी, 2023 से भुवनेश्वर और राउरकेला के स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। बुधवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में इसका रंगारंग उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। वहीं, इन सबके बीच 19 साल के सास्वत रंजन साहू पर टूर्नामेंट से इतना प्रभावित हुए कि माचिस की तीलियों से हॉकी विश्व कप ट्रॉफी की आकृति बना डाली।
सास्वत रंजन साहूं ने इस रेप्लिका ट्रॉफी को बनाने में कुल 2726 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया गया। इस मॉडल की ऊंचाई 44 सेंटीमीटर और चौड़ाई 18 सेंटीमीटर है। मॉडल को पूरा करने में साहू को 13 दिन लगे। साहू ने कहा, “मैंने यह ट्रॉफी सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देने के लिए बनाई है।” उन्होंने भारत के राष्ट्रपति, ओडिशा के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राज्य सरकार को मॉडल सौंपा।
15वां एडिशन खेला जाएगा भारत में
बता दें कि हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup 2023) का 15वां एडिशन 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में खेला जाएगा। अब तक खेले गए 14 एडिशन में भारत सिर्फ एक बार साल 1975 में ही चैंपियन बन सका है। जबकि पाकिस्तान सर्वाधिक चार बार टूर्नामेंट जीत चुका है। कुल 16 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 44 मैच खेले जाएंगे। इन 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है।
भारत पूल D
भारत को पूल D में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स जैसी मुश्किल टीमों के साथ रखा गया है। द मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ करेगा। इसके बाद 15 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को वेल्स से खेलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।