Una News: जल ही जीवन है! व्यर्थ ना गवाएं पेयजल, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग; प्रशासन से लगाई मदद गुहार
Una News बरसात के मौसम में भी दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 3 के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पानी की कमी के कारण लोग समस्या से जूझ रहे हैं। घर की जरूरतों के लिए पानी के लिए टैंक मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मची हुई है।

दौलतपुर चौक, राकेश कुमार: हर घर नल हर घर जल! यह स्लोगन लिखे हुए हार्डिंग आम लगे हुए मिल जाएंगे। परंतु इन लगे हुए स्लोगन से समस्या का समाधान नहीं होता पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार की ओर से (हर घर नल हर घर जल) योजना शुरू की गई है। लेकिन करोड़ों रुपए की योजना पूरी हो जाने के बाद भी लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
पानी के लिए तरस रहे लोग
बरसात के मौसम में भी दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 3 के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पानी की कमी के कारण लोग समस्या से जूझ रहे हैं। घर की जरूरतों के लिए पानी के लिए टैंक मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यही समस्या ग्राम मवां कोहलां गांव के वार्ड नंबर 2 में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। गांव में पिछले लगभग 15 दिनों से पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।
सरकार की ओर से करोड़ों रुपये किया जा रहे खर्च
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर हर घर जल हर घर नल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मवा कोहलां गांव के वार्ड नंबर 2 में सुस्त रफ्तार से चल रही इस योजना के कार्य के चलते लोगों को इस मौसम में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
लोग आज भी इधर-उधर से पीने का पानी लाते हैं। इन लोगों ने बताया कि उन्होंने गांव के प्रधान, उप प्रधान से कई बार गुहार लगा चुके हैं। जल शक्ति विभाग के स्थानीय स्कीम पर तैनात कर्मचारियों को भी इसकी सूचना दे चुके हैं। लेकिन कोई हल अभी तक नहीं निकला हैं।
जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 3 के दलजीत कुमार राजीव कुमार अशोक कुमार आदि और मवा कोहलां के गांववासी सतीश कुमार, महावीर , बॉबी राजकुमार, महावीर, देव स्वरूप, सोनू , रुचि शर्मा सत्या देवी, उर्मिला देवी, ममता रानी और अनु वाला ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाए।
उधर मवां कोटला ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी से बात हुई तो समस्या जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। वहीं, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रजत ठाकुर ने बताया कि कि दौलतपुर चौक में गंदा पानी आने के कारण 3 दिन के लिए मोटर बंद की हुई थी। मवा कोहलां की समस्या का समाधान भी जल्द किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।