Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौलतपुर चौक क्षेत्र के लिए 5.55 करोड़ से बनेगी पेयजल योजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 05:43 PM (IST)

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरगामी सोच के चलते गगरेट में लगातार विकास कार्य जारी है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए समान रूप से विकास कार्य कर रही है। यह बात नगर पंचायत दौलतपुर चौक के लिए अर्बन पेयजल योजना के तहत पांच करोड़ 55 लाख 44 हजार की योजना का रविवार को शिलान्यास करने के बाद गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कही।

    Hero Image
    दौलतपुर चौक क्षेत्र के लिए 5.55 करोड़ से बनेगी पेयजल योजना

    संवाद सहयोगी, दौलतपुर चौक : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरगामी सोच के चलते गगरेट में लगातार विकास कार्य जारी है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए समान रूप से विकास कार्य कर रही है। यह बात नगर पंचायत दौलतपुर चौक के लिए अर्बन पेयजल योजना के तहत पांच करोड़ 55 लाख 44 हजार की योजना का रविवार को शिलान्यास करने के बाद गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि एक साल पहले जलशक्ति विभाग के साथ मिलकर पेयजल योजना के लिए डीपीआर बनाई थी। प्रदेश सरकार की ओर से पांच करोड़ 55 लाख की मंजूरी देने के बाद दौलतपुर चौक के वार्ड सात में नई पाइपलाइन, चार ओवरहेड टैंक, पानी लिफ्ट करने के लिए दो पंप हाउस तैयार करवाए। इसके अलावा दौलतपुर चौक में पेयजल के लिए नया डिस्टिब्यूशन तैयार किया जाएगा जिससे गर्मियों में दौलतपुर चौक में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष हर्ष जसवाल, आइटी प्रदेश संयोजक अनिल डडवाल, मंडल सचिव तरसेम परमार, नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, ग्राम पंचायत प्रधान चलेट प्रोमिला ठाकुर, नगर पंचायत सदस्य तृप्ता, सुमन राजीव कंवर, विनय कंवर, कविता देवी, आइटी सेल गगरेट के संयोजक भूपेंद्र डडवाल उपस्थित रहे।

    शहरी आवास योजना के तहत 16 लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र

    इस दौरान विधायक ने शहरी आवास योजना के अंतर्गत 16 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी बांटे। उन्होंने कहा कि इससे पहले 196 लाभार्थियों को मकान स्वीकृति कर दिए जा चुके है जिनमें से 140 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। स्वीकृति पत्र अनिल कुमार, अरविद कुमार, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, जसवीर सिंह, मोहिदर सिंह, रीना कुमारी, पिका राम, रोहित कुमार, अमित, नीतीश, पुर्ण, राजन, संग्राम सिंह, सुनील कुमार व गंधर्व सिंह को मिले।

    comedy show banner
    comedy show banner